ये प्रार्थना दिल की बेकार नहीं होगी - भजन (Yeh Prarthna Dil Ki Bekar Nahi Hogi)
ये प्रार्थना दिल की बेकार नहीं होगी,
पूरा है भरोसा मेरी हार नहीं होगी।
सांवरे, जब तू मेरे साथ है,
सांवरे, सर पे तेरा हाथ है...
विस्वास नानी का, द्रोपदी का रंग लाया,
बहना का भाई बन, खुद सांवरा आया।
इज़्ज़त ज़माने में शर्मशार नहीं होगी,
पूरा है भरोसा मेरी हार नहीं होगी।
सांवरे, जब तू मेरे साथ है,
सांवरे, सर पे तेरा हाथ है...
मैं हार जाऊं ये कभी हो नहीं सकता,
बेटा अगर दुःख में पिता सो नहीं सकता।
बेटे की हार तुम्हें स्वीकार नहीं होगी,
पूरा है भरोसा मेरी हार नहीं होगी।
सांवरे, जब तू मेरे साथ है,
सांवरे, सर पे तेरा हाथ है...
जो हार जाते हैं उनको जिताता है,
मोहित कहे बाबा किस्मत जगाता है।
दुनियां में ऐसी तो सरकार नहीं होगी,
पूरा है भरोसा मेरी हार नहीं होगी।
सांवरे, जब तू मेरे साथ है,
सांवरे, सर पे तेरा हाथ है...
ये प्रार्थना दिल की बेकार नहीं होगी भजन के अन्य वीडियो
Yeh Prarthna Dil Ki Bekar Nahi Hogi - Upasana Mehta
Haar Nahi Hogi - Sanjay Mittal
हार नहीं होगी ~ रवि राज












