साथी हमारा कौन बनेगा, तुम ना सुनोगे तो कौन सुनेगा - भजन (Sathi Hamara Kaun Banega, Tum Na Sunoge To Kaun Sunega)

Sathi Hamara Kaun Banega, Tum Na Sunoge To Kaun Sunega Lyrics in hindi

साथी हमारा कौन बनेगा,
साथी हमारा कौन बनेगा,
तुम ना सुनोगे तो, कौन सुनेगा।
जो तुम ना सुनोगे तो, कौन सुनेगा... 

साथी हमारा कौन बनेगा,
साथी हमारा कौन बनेगा,
तुम ना सुनोगे तो कौन सुनेगा,
तुम ना सुनोगे तो कौन सुनेगा।

साथी हमारा कौन बनेगा,
साथी हमारा कौन बनेगा,
तुम ना सुनोगे कौन सुनेगा,
तुम ना सुनोगे कौन सुनेगा।

***

आ गया दर पे तेरे, सुनाई हो जाये।
आ गया दर पे तेरे, सुनाई हो जाये।
जिंदगी से दुखों की, विदाई हो जाये।

आ गया दर पे तेरे, सुनाई हो जाये।
जिंदगी से दुखों की, विदाई हो जाये।
एक नजर कृपा की डालो, मानूँगा अहसान ॥

तेरा मानूँगा अहसान,
संकट हमारा कैसे टलेगा,
संकट हमारा कैसे टलेगा,
तुम ना सुनोगे कौन सुनेगा...

***

सुना हमने सभी से खेवैया, एक ही है।
सुना हमने सभी से खेवैया, एक ही है।
घूम ली सारी दुनिया, कन्हैया एक ही है।

सुना हमने सभी से खेवैया, एक ही है।
घूम ली सारी दुनिया, कन्हैया एक ही है।
अबकी अबकी पार लगाओ, मानूँगा अहसान॥

तेरा मानूँगा अहसान,
साथ हमारे कौन चलेगा,
साथ हमारे कौन चलेगा,
तुम ना सुनोगे कौन सुनेगा...

***

तुम्हारे दर पे शायद, हमेशा धर्मी आते।
तुम्हारे दर पे शायद, हमेशा धर्मी आते।
आज पापी आया है, कन्हैया क्यों घबराते।

तुम्हारे दर पे शायद, हमेशा धर्मी आते।
आज पापी आया है, कन्हैया क्यों घबराते।
हमने सुना है तेरी नजर में, सब हैं एक समान॥

सब हैं एक समान...
इसका पता तो आज चलेगा,
इसका पता तो आज चलेगा,
तुम ना सुनोगे कौन सुनेगा...

***

वो तेरे भक्त होंगे, जिन्हे तुमने है तारा।
वो तेरे भक्त होंगे, जिन्हे तुमने है तारा।
बता ए मुरलीवाले, कौन सा तीर मारा।

वो तेरे भक्त होंगे, जिन्हे तुमने है तारा।
बता ए मुरलीवाले, कौन सा तीर मारा।
भक्त तुम्हारे भक्ति करते, लेते रहते नाम ॥
तेरा रटते रहते नाम,
काम तो उनका करना पड़ेगा,
काम तो उनका करना पड़ेगा,
तुम ना सुनोगे कौन सुनेगा...

***

साथी हमारा कौन बनेगा,
साथी हमारा कौन बनेगा,
तुम ना सुनोगे कौन सुनेगा,
तुम ना सुनोगे कौन सुनेगा,
जो तुम ना सुनोगे तो कौन सुनेगा,
तुम ना सुनोगे कौन सुनेगा...

साथी हमारा कौन बनेगा भजन के अन्य वीडियो

Saathi Hamara Kaun Banega - Upasana Mehta
Saathi Hamara Kaun Banega, Jo Tum Na Sunoge - Banwari Ji
Tum na sunoge to kon sunega - Anushka
Tum Na Sunoge To Kon Sunega - Pandit Gaurangi Gauri Ji
Next Post Previous Post
Comments 💬
WhatsApp Channel  Join Now
Telegram Channel  Join Now