मैं तो आरती उतारूँ रे संतोषी माता की - भजन (Main Toh Aarti Utaru Re Santoshi Mata Ki)

Main Toh Aarti Utaru Re Santoshi Mata Ki

मैं तो आरती उतारूँ रे, संतोषी माता की।
हो मैं तो आरती उतारूँ रे संतोषी माता की।
मैं तो आरती उतारूँ रे॥

जय जय संतोषी माता, जय जय माँ।
जय जय संतोषी माता, जय जय माँ।
जय जय संतोषी माता, जय जय माँ।
जय जय संतोषी माता, जय जय माँ।

***

बड़ी ममता है बड़ा प्यार माँ की आँखों में।
माँ की आँखों में।
बड़ी करुणा माया दुलार माँ की आँखों में।
माँ की आँखों में।

क्यूँ ना देखूँ मैं बारम्बार माँ की आँखों में।
क्यूँ ना देखूँ मैं बारम्बार माँ की आँखों में।

दिखे हर घड़ी, दिखे हर घड़ी
नया चमत्कार माँ की आँखों में।

माँ की आँखों में।

नृत्य करो झूम झूम, झम झमा झम झूम झूम।
नृत्य करो झूम झूम, झम झमा झम झूम झूम।
झांकी निहारूँ रे,
ओ माँ की माँ की झांकी निहारूँ रे।

मैं तो आरती उतारूँ रे संतोषी माता की।
मैं तो आरती उतारूँ रे॥

जय जय संतोषी माता, जय जय माँ।
जय जय संतोषी माता, जय जय माँ।
जय जय संतोषी माता, जय जय माँ।
जय जय संतोषी माता, जय जय माँ।

***

सदा होती है जय जयकार, माँ के मंदिर में।
माँ के मंदिर में।
नित्त झांझर की होए झंकार, माँ के मंदिर में।
माँ के मंदिर में।

सदा मंजीरे करते पुकार, माँ के मंदिर में।
माँ के मंदिर में।
वरदान के भरे हैं भंडार, माँ के मंदिर में।
माँ के मंदिर में।

हो दीप धरूँ धूप करूँ, प्रेम सहित भक्ति करूँ।
दीप धरूँ धूप करूँ, प्रेम सहित भक्ति करूँ।
जीवन सुधारूँ रे॥
ओ प्यारा प्यारा जीवन सुधारूँ रे।

मैं तो आरती उतारूँ रे संतोषी माता की।
मैं तो आरती उतारूँ रे॥

जय जय संतोषी माता, जय जय माँ।
जय जय संतोषी माता, जय जय माँ।
जय जय संतोषी माता, जय जय माँ।
जय जय संतोषी माता, जय जय माँ।

Next Post Previous Post
Comments 💬
WhatsApp Channel  Join Now
Telegram Channel  Join Now