तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये - भजन (Tune Mujhe Bulaya Sherawaliye)

Tune Mujhe Bulaya Sherawaliye | Mohammed Rafi | Narendra Chanchal Bhajan

साँची ज्योतो वाली माता, माता...
तेरी जय जय कार।
जय जयकार...
जय जयकार...
जय जयकार...

***

तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये,
मैं आया मैं आया शेरा वालिये।

तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये,
मैं आया मैं आया शेरा वालिये। 

ओ ज्योता वालिये, पहाड़ा वालिये,
ओ मेहरा वालिये॥ 

तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये,
मैं आया मैं आया शेरा वालिये। 

तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये,
मैं आया मैं आया शेरा वालिये।

***

सारा जग है इक बंजारा,
सारा जग है इक बंजारा,
सब की मंजिल तेरा द्वारा। 

ऊँचे परबत लम्बा रास्ता,
ऊँचे परबत लम्बा रास्ता,
पर मैं रह ना पाया, शेरा वालिये॥

तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये,
हो... मैं आया मैं आया शेरा वालिये।
तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये...

***

सूने मन में जल गयी बाती,
तेरे पथ में मिल गए साथी। 

मुंह खोलूं क्या तुझ से मांगू,
मुंह खोलूं क्या तुझ से मांगू,
बिन मांगे सब पाया, शेरा वालिये॥ 

तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये,
हो... मैं आया मैं आया शेरा वालिये।
तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये...

***

कौन है राजा, कौन भिखारी,
एक बराबर तेरे सारे पुजारी। 

तुने सब को दर्शन देके,
तुने सब को दर्शन देके,
अपने गले लगाया, शेरा वालिये॥ 

तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये,
ओ ज्योता वालिये, पहाड़ा वालिये,
ओ मेहरा वालिये॥

तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये,
मैं आया मैं आया शेरा वालिये।

तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये,
मैं आया मैं आया शेरा वालिये। 

***

ओ प्रेम से बोलो, जय माता दी॥
ओ सारे बोलो, जय माता दी॥ 

ओ आते बोलो, जय माता दी॥
ओ जाते बोलो, जय माता दी॥ 

ओ कष्ट निवारे, जय माता दी॥
ओ पार उतारे, जय माता दी॥

देवी माँ भोली, जय माता दी॥
भर दे झोली, जय माता दी॥ 

जोड़े दर्पण, जय माता दी॥
माँ दे के दर्शन, जय माता दी॥ 

जय माता दी, जय माता दी॥
जय माता दी, जय माता दी॥

Next Post Previous Post
Comments 💬
WhatsApp Channel  Join Now
Telegram Channel  Join Now