सर्वश्रेष्ठ स्कूल प्रार्थनाएँ (School Prayers)

30+ Best School Prayers for Students in Hindi

School Prayers in Hindi - स्कूल और विद्यालयों में सुबह-सुबह सबसे पहले दिन की शुरुआत प्रार्थना (प्रातः वंदना) से की जाती है। भारतीय संस्कृति में यह परम्परा गुरुकुलों से चली आ रही है। प्रार्थनाओं से दिन की शुरुआत सकारात्मकता और शांति के साथ करने में मदद करती हैं, जिससे विद्यार्थी मनोबल और एकाग्रता से भर जाते हैं। इससे बच्चे अनुशासन, एकता, और नैतिक मूल्यों का भी विकास होता है, जो उनके सम्पूर्ण व्यक्तित्व निर्माण में सहायक होते हैं।

स्कूल प्रार्थना

इन प्रार्थनाओं की महत्ता समझते हुये बेसिक शिक्षा विभाग, उत्तर प्रदेश ने सप्ताह के प्रत्येक दिन भिन्न भिन्न प्रार्थना के निर्देश जारी किए है। जिससे सप्ताह के सातों दिन अलग अलग प्रार्थना गीत गाये जाते है, प्रार्थना के बाद राष्ट्रगान और 05-07 मिनट ध्यान (मेडिटेशन) होता है।

बेसिक शिक्षा विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा जारी प्रार्थना सारणी

दिन  प्रार्थना 
सोमवार वह शक्ति हमें दो दयानिधे
मंगलवार  दया कर दान भक्ति का, हमें परमात्मा देना
बुधवार ऐ मालिक तेरे बंदे हम
गुरुवार सुबह सवेरे लेकर तेरा नाम प्रभु
शुक्रवार हर देश में तू, हर भेष में तू
शनिवार इतनी शक्ति हमें देना दाता


अन्य स्कूल प्रार्थना गीत