हे शारदे माँ -सरस्वती वंदना (He Sharde Maa Saraswati Vandana)

हे शारदे माँ लिरिक्स

हे शारदे माँ, हे शारदे माँ,
अज्ञानता से हमें तार दे माँ।

हे शारदे माँ, हे शारदे माँ,
अज्ञानता से हमें तार दे माँ॥

तू स्वर की देवी, ये संगीत तुझसे,
हर शब्द तेरा है, हर गीत तुझसे।
हम है अकेले, हम है अधूरे,
तेरी शरण मे, हमें प्यार दे माँ॥

हे शारदे माँ, हे शारदे माँ,
अज्ञानता से हमें तार दे माँ॥

मुनियों ने समझी, गुणियों ने जानी,
वेदों की भाषा, पुराणों की बानी।
हम भी तो समझें, हम भी तो जानें
विद्या का हमको, अधिकार दे माँ॥

हे शारदे माँ, हे शारदे माँ,
अज्ञानता से हमें तार दे माँ॥

तु श्वेतवर्णी, कमल पे बिराजे,
हाथों में वीणा, मुकुट सर पे साजे।
मन से हमारे, मिटा दे अंधेरे,
हमको उजालों का, संसार दे माँ॥

हे शारदे माँ, हे शारदे माँ,
अज्ञानता से हमें तार दे माँ॥

हे शारदे माँ, हे शारदे माँ,
अज्ञानता से हमें तार दे माँ॥

He Sharde Maa Lyrics Image

he sharde maa lyrics in hindi image

हे शारदे माँ, हे शारदे माँ, अज्ञानता से हमें तार दे माँ... माता सरस्वती की एक प्रसिद्ध वंदना व भजन है। जो प्रायः स्कूल व विद्यालयों में प्रार्थना के रूप सुमधुर तरीके से गायी जाती है।


Next Post Previous Post