यदि नाथ का नाम दयानिधि है - भजन (Yadi Nath Ka Naam Dayanidhi Hai)

Yadi Nath Ka Naam Dayanidhi Hai Best Vishnu Bhajan Pujya Shri Devendra Ji

यदि नाथ का नाम दयानिधि है,
तो दया भी करेंगे कभी ना कभी।
दुखहारी हरी, दुखिया जन के,
दुख क्लेश हरेगें कभी ना कभी ॥

यदि नाथ का नाम दयानिधि है,
तो दया भी करेंगे कभी ना कभी।
दुखहारी हरी, दुखिया जन के,
दुख क्लेश हरेगें कभी ना कभी ॥
यदि नाथ का नाम दयानिधि है...

***

जहां गिद्ध निषाद का आदर है,
जहाँ व्याध अजामिल का घर है,

जहां गिद्ध निषाद का आदर है,
जहाँ व्याध अजामिल का घर है,

वही भेष बनाके उसी घर में,
वही भेष बनाके उसी घर में,
हम जा ठहरेगें कभी ना कभी ॥

यदि नाथ का नाम दयानिधि है,
तो दया भी करेंगे कभी ना कभी।
दुखहारी हरी, दुखिया जन के,
दुख क्लेश हरेगें कभी ना कभी॥

यदि नाथ का नाम दयानिधि है,
तो दया भी करेंगे कभी ना कभी।
दुखहारी हरी, दुखिया जन के,
दुख क्लेश हरेगें कभी ना कभी ॥
यदि नाथ का नाम दयानिधि है...

***

जिस अंग की शोभा सुहावनी है,
जिस श्यामल रंग में मोहनी है,

जिस अंग की शोभा सुहावनी है,
जिस श्यामल रंग में मोहनी है,

उस रूप सुधा से स्नेहियों के,
उस रूप सुधा से स्नेहियों के,
दृग प्याले भरेगें कभी ना कभी ॥

यदि नाथ का नाम दयानिधि है,
तो दया भी करेंगे कभी ना कभी।
दुखहारी हरी, दुखिया जन के,
दुख क्लेश हरेगें कभी ना कभी॥

यदि नाथ का नाम दयानिधि है,
तो दया भी करेंगे कभी ना कभी।
दुखहारी हरी, दुखिया जन के,
दुख क्लेश हरेगें कभी ना कभी ॥
यदि नाथ का नाम दयानिधि है...

****

हम द्वार में आपके आके पड़े,
मुद्दत से इसी है जिद पर अड़े,

हम द्वार में आपके आके पड़े,
मुद्दत से इसी है जिद पर अड़े,

भव-सिंधु तरे जो बड़े से बड़े,
भव-सिंधु तरे जो बड़े से बड़े,
तो ये ‘बिन्दु’ तरेगें कभी ना कभी ॥

यदि नाथ का नाम दयानिधि है,
तो दया भी करेंगे कभी ना कभी।
दुखहारी हरी, दुखिया जन के,
दुख क्लेश हरेगें कभी ना कभी॥

यदि नाथ का नाम दयानिधि है,
तो दया भी करेंगे कभी ना कभी।
दुखहारी हरी, दुखिया जन के,
दुख क्लेश हरेगें कभी ना कभी ॥
यदि नाथ का नाम दयानिधि है...

*** Additional***

करुणानिधि नाम सुनाया जिन्हें,
कर्णामृत पान कराया जिन्हें,
सरकार अदालत में ये गवाह,
सभी गुजरेगें कभी ना कभी ॥

यदि नाथ का नाम दयानिधि है,
तो दया भी करेंगे कभी ना कभी,
दुखहारी हरी, दुखिया जन के,
दुख क्लेश हरेगें कभी ना कभी॥

Other Popular Videos of Yadi Nath Ka Naam Dayanidhi Ho

Yadi Nath Ka Naam Dayanidhi Hai - Bhajan - Tanvi Senjaliya
Yadi Nath Ka Naam Dayanidhi Hai - Pujya Rajan Ji
यदि नाथ का नाम दयानिधि है - प्रकाश गाँधी
Next Post Previous Post
Comments 💬
WhatsApp Channel  Join Now
Telegram Channel  Join Now