श्री राधे गोविंदा मन भज ले हरि का प्यारा नाम है - भजन (Shri Radhe Govinda Man Bhaj Le Hari Ka Pyara Naam Hai)

Shri Radhe Govinda Man Bhaj Le Hari Ka Pyara Naam Hai Lyrics

जय गणेश गणनाथ दयानिधि,
सकल विघन कर दूर हमारे।
मम वंदन स्वीकार करो प्रभु,
चरण-शरण हम आए तुम्हारे॥
जय गणेश गणनाथ दयानिधि...

जय नंदलाला, जय गोपाला।
जय नंदलाला जय जय... 

श्री राधे गोविंदा, मन भज ले हरि का प्यारा नाम है।
श्री राधे गोविंदा, मन भज ले हरि का प्यारा नाम है।
गोपाला हरि का प्यारा नाम है,
नंदलाला हरि का प्यारा नाम है॥
श्री राधे गोविंदा, मन भज ले हरि का प्यारा नाम है।

मोर मुकुट सर गल बन माला, केसर तिलक लगाए,
वृन्दावन की कुञ्ज गलिन में सब को नाच नचाए ।
श्री राधे गोविंदा, मन भज ले हरि का प्यारा नाम है ॥

गिरिधर नागर कहती मीरा, सूर को शयामल भाया,
तुकाराम और नामदेव ने विठ्ठल विठ्ठल गाया ।
श्री राधे गोविंदा, मन भज ले हरि का प्यारा नाम है ॥

नरसी ने खडताल बजा के सांवरिया को रिझाया,
शबरी ने अपने हाथों से प्रभु को बेर खिलाया ।
श्री राधे गोविंदा, मन भज ले हरि का प्यारा नाम है ॥

राधा शक्ति बिना ना कोई श्यामल दर्शन पाए,
आराधन कर राधे राधे काहना भागे आए ।
श्री राधे गोविंदा, मन भज ले हरि का प्यारा नाम है ॥

सिमरन का रस जिसको आया, वो ही जाने मन में,
निराकार साकार होतरे भगतों के आँगन में ।
श्री राधे गोविंदा, मन भज ले हरि का प्यारा नाम है ॥

श्याम सलोना कुंजबिहारी नटवर लीलाधारी,
अन्तर्वासी हरिअविनाशी लागे शरण तिहारी ।
श्री राधे गोविंदा, मन भज ले हरि का प्यारा नाम है ॥

श्री राधे गोविंदा, मन भज ले हरि का प्यारा नाम है ।
गोपाला हरि का प्यारा नाम है, नंदलाला हरि का प्यारा नाम है ॥

Other Popular Videos of Shri Radhe Govinda

Man Bhajle Hari Ka Pyara Naam - Devesh Kundan
Shri Radhe Govinda Man Bhaj Le Hari Ka Pyara Naam Hai by Anuradha Paudwal
Next Post Previous Post
Comments 💬
WhatsApp Channel  Join Now
Telegram Channel  Join Now