खाटू वाले श्याम बिहारी, कलिकाल में तेरी महिमा - भजन (Khatu Wale Shyam Bihari Kalikal Mein Teri Mahima)

खाटू वाले श्याम बिहारी,
कलिकाल में तेरी महिमा है न्यारी॥
खाटू वाले श्याम बिहारी...
हारे हुओं का तुम हो सहारा,
कहलाये जग में प्रभु कष्टहारी।
मैं भी शरण
में तुम्हारी पड़ा हूँ,
तारो न तारो मर्जी तुम्हारी॥
खाटू वाले श्याम बिहारी,
कलिकाल में तेरी महिमा है न्यारी॥
***
मेरे ह्रदय का अरमान है ये,
निगाहो में बस जाये सूरत तुम्हारी।
आठों
प्रहर में तुम्हे ही निहारू,
बातें करूँ तो करूँ तुम्हारी॥
खाटू वाले श्याम बिहारी,
कलिकाल में तेरी महिमा है न्यारी॥
***
हमें प्रीत तुमसे हुई श्याम प्यारे,
तुम्हे प्रीत भाई तो होगी हमारी।
माया
में लिपटे हुए जीव हम हैं,
दया की नजर हम पर करना मुरारी॥
खाटू वाले श्याम बिहारी,
कलिकाल में तेरी महिमा है न्यारी॥
***
जब भी जनम लूँ बनूँ दास तेरा,
सेवा में अपनी लगाना बिहारी।
नंदू ह्रदय
कुञ्ज में गूंज गूंजे,
श्री राधे श्री राधे श्री राधे प्यारी,
श्री
राधे श्री राधे श्री राधे प्यारी॥
श्री राधे श्री राधे श्री राधे प्यारी,
श्री राधे श्री राधे श्री राधे
प्यारी,
श्री राधे श्री राधे श्री राधे प्यारी,
श्री राधे श्री राधे
श्री राधे प्यारी॥