शिव शंकर को जिसने पूजा उसका ही उद्धार हुआ - भजन (Shiv Shankar Ko Jisne Pooja)
Singer: Hariharan, Anuradha Paudwal
Music Director: Dilip Sen-Sameer
Sen
Lyrics: Mahendra Dehlvi
Album: Char Dham
Music Label:
T-Series
Shiv Shankar Ko Jisne Pooja
शिव शंकर को जिसने पूजा,
उसका ही उद्धार हुआ।
शिव शंकर को जिसने
पूजा,
उसका ही उद्धार हुआ।
अंतकाल को भव-सागर में,
उसका बेड़ा पार
हुआ।
भोले
शंकर की पूजा करो,
ध्यान चरणों में इसके धरो॥
शिव शंकर को जिसने पूजा,
उसका ही उद्धार हुआ।
शिव शंकर को जिसने पूजा,
उसका ही उद्धार हुआ।
अंतकाल को भव-सागर में,
उसका बेड़ा पार हुआ।
भोले शंकर की पूजा करो,
ध्यान चरणों में इसके धरो॥
हर हर महादेव शिव शंभू,
हर हर महादेव शिव शंभू,
हर हर महादेव शिव शंभू,
हर हर महादेव शिव शंभू।
डमरू वाला है जग में दयालु बड़ा,
दीन-दुखियों का दाता, जगत का पिता।
डमरू
वाला है जग में दयालु बड़ा,
दीन-दुखियों का दाता, जगत का पिता।
सब पे करता है ये, भोला शंकर दया,
सबको देता है ये आसरा,
सबको देता है
ये आसरा।
इन पावन चरणों में अर्पण,
आकर जो इक बार हुआ।
अंतकाल को भव-सागर में,
उसका बेड़ा पार हुआ॥
ॐ नमः शिवाय नमो,
हरि ॐ नमः शिवाय नमो।
हर हर महादेव शिव शंभू,
हर हर महादेव शिव शंभू,
हर हर महादेव शिव शंभू,
हर हर महादेव शिव शंभू।
नाम ऊँचा है सबसे महादेव का,
वंदना इसकी करते हैं सब देवता।
नाम ऊँचा
है सबसे महादेव का,
वंदना इसकी करते हैं सब देवता।
इसकी पूजा से वरदान पाते हैं सब,
शक्ति का दान पाते हैं सब,
शक्ति का
दान पाते हैं सब।
नाग, असुर, प्राणी सब पर ही,
भोले का उपकार हुआ।
नाग, असुर, प्राणी सब
पर ही,
भोले का उपकार हुआ।
अंतकाल को भव-सागर में,
उसका बेड़ा पार
हुआ॥
शिव शंकर को जिसने पूजा,
उसका ही उद्धार हुआ।
शिव शंकर को जिसने
पूजा,
उसका ही उद्धार हुआ।
अंतकाल को भव-सागर में,
उसका बेड़ा पार
हुआ।
भोले शंकर की पूजा करो,
ध्यान चरणों में इसके धरो॥
शिव शंकर को जिसने पूजा,
उसका ही उद्धार हुआ।
शिव शंकर को जिसने पूजा,
उसका ही उद्धार हुआ।
अंतकाल को भव-सागर में,
उसका बेड़ा पार हुआ।