हे शम्भू बाबा मेरे भोलेनाथ - भजन (Hey Shambhu Baba Mere Bholenath)
Shiv Bhajan: Hey Shambhu Baba Mere Bhole Naath
Movie Name: Shiv Mahima
Singer:
Hariharan, Anuradha Paudwal
Music Director: Dilip Sen, Sameer Sen
Lyricist:
Shyam Raj
Artists: Gulshan Kumar, Gajendra Chauhan, Reshma Singh
Music
Label: T-Series
Hey Shambhu Baba Mere Bholenath
शिव नाम से है, जगत में उजाला।
हरि भक्तों के है, मन में शिवाला॥
हे शम्भू बाबा मेरे भोले नाथ,
तीनो लोक में तू ही तू,
श्रद्धा सुमन
मेरा, मन बेल-पतरी,
जीवन भी अर्पण कर दूँ।
हे शम्भू बाबा मेरे भोले नाथ,
तीनो लोक में तू ही तू,
श्रद्धा सुमन
मेरा, मन बेल-पतरी,
जीवन भी अर्पण कर दूँ,
हे शम्भू बाबा मेरे
भोले नाथ,
तीनो लोक में तू ही तू॥
जग का स्वामी है तू,
अंतरयामी है तू,
मेरे जीवन की,
अनमिट कहानी
है तू,
तेरी शक्ति अपार,
तेरा पावन है द्वार,
तेरी पूजा ही मेरा
जीवन आधार,
धूल तेरे चरणों की लेकर
जीवन को साकार किया।
हे शंभू बाबा मेरे भोले नाथ,
तीनो लोक में तू ही तू॥
मन में है कामना,
कुछ मैं और जानू ना,
ज़िन्दगी भर करूँ तेरी
आराधना,
सुख की पहचान दे,
तू मुझे ज्ञान दे,
प्रेम सब से करूँ ऐसा
वरदान दे,
तूने दिया बल निर्बल को,
अज्ञानी को ज्ञान दिया।
हे शम्भु बाबा मेरे भोले नाथ,
तीनो लोक में तू ही तू,
श्रद्धा सुमन
मेरा, मन बेल-पतरी,
जीवन भी अर्पण कर दूँ,
हे शम्भु बाबा मेरे भोले
नाथ,
तीनो लोक में तू ही तू॥