तेरे दर पे सर झुकाया, तुझे दुःख में हम पुकारे - भजन (Tere Dar Pe Sar Jhukaya)
तेरे दर पे सर झुकाया भजन लिरिक्स
"बड़ी किस्मत वाला है वो,
झुकाता सर जो माँ के दर पे,
बड़ी किस्मत वाला
वो सर है,
है माँ का हाथ जिस सर पे,
बड़ा अच्छा हुआ होता,
जो माँ
का दर पहले अगर मिलता,
ये लक्खा ठोकरे खाता हुआ,
फिर दर दर नहीं
मिलता॥"
तेरे दर पे सर झुकाया......हो,
तुझे दुःख में हम पुकारे.....
बस जी
रहे है मैया,
तेरे नाम के सहारे,
तेरे नाम के सहारे,
तेरे नाम
के सहारे,
तेरे दर पे सर झुकाया......॥
चरणों के पास अपने, रहने दो मैया मुझको,
चरणों के पास अपने, रहने दो मैया
मुझको,
चरणों के पास अपने, जीवन गुजार दूंगा...
जीवन गुजार दूंगा,
सेवा में माँ तुम्हारे,
सेवा में माँ तुम्हारे,
सेवा में माँ
तुम्हारे,
सेवा में माँ तुम्हारे,
तेरे दर पे सर झुकाया.....॥
दुनिया की मोह माया, घेरे है मुझको आकर,
दुनिया की मोह माया, घेरे है मुझको
आकर,
दुनिया की मोह माया, इस दुःख से शेरोवाली......
इस दुःख से
शेरोवाली,
तू ही मुझे उबारे,
तू ही मुझे उबारे,
तू ही मुझे
उबारे,
माँ तू ही मुझे उबारे,
तेरे दर पे सर झुकाया......॥
एक आस करदो पूरी, शर्मा की मेरी मैया,
एक आस करदो पूरी, शर्मा की मेरी
मैया,
एक आस करदो पूरी, लक्खा तड़प रहा है......
लक्खा तड़प रहा है,
दर्शन
बिना तुम्हारे,
दर्शन बिना तुम्हारे,
दर्शन बिना तुम्हारे,
दर्शन
बिना तुम्हारे,
तेरे दर पे सर झुकाया......॥
तेरे दर पे सर झुकाया......हो,
तुझे दुःख में हम पुकारे.....
बस जी
रहा हूँ मैया,
तेरे नाम के सहारे,
तेरे नाम के सहारे,
तेरे नाम
के सहारे,
तेरे दर पे सर झुकाया......॥
Devi Bhajan: Tere Dar Pe Sar Jhukaya
Singer: Lakhbir Singh Lakkha
Music
Director: Durga-Natraj
Lyricists: Guru Ji Ram Lal Sharma
Album: Beta
Bulaye
Music Label: T-Series