जगदम्बे जगदम्बे शेरोंवाली ओ महारानी -भजन (Jagdambe Jagdambe Sherowali O Maharani)
सदा दरबार में इक भीड़ भक्तों की,
लगी देखी.... हाँऽऽ....
हर एक भगत की झोली,
माँ
के दर पे भरी देखी।
ना लौटा आज तक,
कोई मैया के दर से खाली...खाली...खाली...
माँ को देते ना देखा,
मगर झोली भरी देखी॥
जय जय माँ, जय जय माँ,
जय जय माँ, जय जय माँ।
ओ प्राणी, ओ प्राणी, ओ प्राणी, ओ प्राणी, ओऽऽऽ...
जै माँ,
जगदम्बे, जगदम्बे, शेरों वाली ओ
महारानी,
माँ, जगदम्बे, जगदम्बे, शेरों वाली ए महारानी॥
मैया के द्वारे पे, आओ भरती है झोलियाँ,
इसलिए सदा, आते हैं सब यहाँ,
जिसने जो भी माँगा पा लिया।
ओ प्राणी, ओ प्राणी ओ प्राणी, सुन प्राणी,
जगदम्बे
जगदम्बे...॥
मैया के द्वारे पे, आ जाओ भरती है झोलियाँ,
इसलिए सदा, आते हैं सब यहाँ,
जिसने जो भी माँगा पा लिया।
मैया के द्वार का ऐसा है चर्चा,
जो भी मांगो वही मिले दान।
मैया के सामने सब हैं
बराबर,
निर्धन हो या धनवान।
मैया के द्वार का ऐसा है चर्चा,
जो भी मांगो वही मिले दान।
मैया के सामने सब हैं बराबर,
निर्धन हो या धनवान।
ना कोई माँ सा दानी,
ना कोई माँ सा ज्ञानी,
ना कोई माँ सा दानी,
ना कोई माँ सा ज्ञानी,
जैसी है
शेरों वाली,
अम्बा माँ दुर्गा महारानी,
जैसी है शेरों वाली,
अम्बा माँ दुर्गा महारानी,
भरती है उसकी झोली,
जिसकी हो इच्छा जैसी,
भरती है उसकी झोली,
जिसकी हो इच्छा जैसी,
माँ के करिश्मे को,
जाना नहीं तुमने अभी,
माँ के करिश्मे को,
जाना नहीं तुमने अभी।
मैया ने सदा ही खुश सबको किया, है....
ओ
प्राणी ओ प्राणी, ओ प्राणी, सुन प्राणी। रे....
सुन ले ऐ "शर्मा" सारे जगत में,
ऐसा
नहीं है दरबार,
दुनियाँ में कोई तुझको ना देगा,
ममतामयी माँ सा प्यार।
सुन ले ऐ "शर्मा" सारे जगत में,
ऐसा नहीं है दरबार,
दुनियाँ में कोई तुझको ना देगा,
ममतामयी माँ सा प्यार।
माँ तो नज़ारों में है,
माँ ही बहारों में है,
माँ तो नज़ारों में है,
माँ ही बहारों में है,
माँ का ही जलवा "लक्खा",
सूरज चन्दा तारों में है,
माँ का ही जलवा "लक्खा",
सूरज चन्दा तारों में है,
याद करो आती है माँ,
बिगड़ी
बनाती है माँ,
याद करो आती है माँ,
बिगड़ी बनाती है माँ,
अपने भक्तों को सदा,
सीने से लगाती है माँ,
अपने भक्तों को सदा,
सीने से लगाती है माँ।
करती है हर दम, सबपे
दया माँ।
ओ प्राणी, ओ प्राणी, ओ प्राणी, सुन प्राणी रें,
जगदम्बे, जगदम्बे, शेरों वाली ओ महारानी,
माँ, जगदम्बे, जगदम्बे, शेरों वाली ए महारानी॥
मैया के द्वारे पे, आओ भरती है झोलियाँ,
इसलिए सदा, आते हैं सब यहाँ,
जिसने जो भी माँगा पा लिया।
Devi Bhajan: Jagdambe Jagdambe Sheron wali
Singer: Lakhbir Singh Lakkha
Lyrics: Guru Ji Shyam Lal Sharma
Album: Beta Bulaye
Music Label: T -Series
तर्ज: मुक़ाबला मुक़ाबला होगा