श्री नवदुर्गा प्रश्नावली चक्र ऑनलाइन (Maa Durga Prashnavali Online)

दुर्गा प्रश्नावली का उपयोग कैसे करें?
- सर्वप्रथम माँ दुर्गा का मन में ध्यान करें और इस मंत्र का उच्चारण करें। "या देवी सर्वभूतेषु मातृरुपेण संस्थिता। नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:॥"
- फिर मातारानी से अपने मन में चल रहे प्रश्न व समस्या के समाधान के लिए याचना करें।
- अब नीचे दिये गए "श्री दुर्गा प्रश्नावली यंत्र" में से किसी एक नंबर का चयन करें।
- फिर नीचे दिख रहे "उत्तर देखें" बटन पर क्लिक करके फलादेश देखें।
श्री दुर्गा प्रश्नावली चक्र
दुर्गा प्रश्नावली चक्र : 1
धन लाभ होगा एवं मान-सम्मान भी मिलेगा।
Durga Prashnavali Chakra : 1
There will be financial gain and respect as well.
दुर्गा प्रश्नावली चक्र : 2
धन हानि अथवा अन्य प्रकार का अनिष्ट होने की आशंका है।
Durga Prashnavali Chakra : 2
There is a possibility of financial loss or some other kind of misfortune.
दुर्गा प्रश्नावली चक्र : 3
अभिन्न मित्र अथवा प्रिय से मिलन होगा, जिससे मन प्रफुल्लित होगा।
Durga Prashnavali Chakra : 3
You will meet a close friend or a loved one,
which will make your mind happy.
दुर्गा प्रश्नावली चक्र : 4
कोई व्याधि अथवा रोग होने की आशंका है, अत: कार्य अभी टाल देना ही ठीक रहेगा।
Durga Prashnavali Chakra : 4
There is a possibility of suffering from some illness or disease, so it would be better to postpone the work for now.
दुर्गा प्रश्नावली चक्र : 5
जो भी कार्य आपने सोचा है, उसमें आपको सफलता मिलेगी, निश्चिंत रहें।
Durga Prashnavali Chakra : 5
Whatever work you have planned, you will get success in it, be rest assured.
दुर्गा प्रश्नावली चक्र : 6
कुछ दिन कार्य टाल दें। इसमें किसी से कलह अथवा कहासुनी हो सकती है, जिसके दूरगामी प्रभाव हो सकते हैं।
Durga Prashnavali Chakra : 6
Postpone the work for a few days. There may be a quarrel or argument with someone, which may have far-reaching effects.
दुर्गा प्रश्नावली चक्र : 7
आपका अच्छा समय शुरू हो गया है। शीघ्र ही सुंदर एवं स्वस्थ पुत्र होने के योग हैं। इसके अतिरिक्त आपकी अन्य मनोकामनाएं भी पूर्ण होंगी।
Durga Prashnavali Chakra : 7
Your good times have begun. You are likely to have a beautiful and healthy son soon. Apart from this, your other wishes will also be fulfilled.
दुर्गा प्रश्नावली चक्र : 8
विचार पूरी तरह त्याग दें। इस कार्य में मृत्यु तुल्य कष्ट की आशंका है। यहां तक कि मृत्यु भय भी है।
Durga Prashnavali Chakra : 8
Give up the idea completely. There is a
possibility of suffering like death in this work. There is even fear of death.
दुर्गा प्रश्नावली चक्र : 9
समाज अथवा सरकार की दृष्टि में सम्मान बढ़ेगा। आपका सोचा हुआ कार्य अच्छा है।
Durga Prashnavali Chakra : 9
Respect will increase in the eyes of society
or government. Your planned work is good.
दुर्गा प्रश्नावली चक्र : 10
आपको अपेक्षित लाभ प्राप्त होगा, अत: कार्यारंभ कर सकते हैं।
Durga Prashnavali Chakra : 10
You will get the desired benefits, hence
you can start the work.
दुर्गा प्रश्नावली चक्र : 11
आप जिस कार्य के बारे में सोच रहे हैं, उसमें हानि की आशंका है।
Durga Prashnavali Chakra : 11
There is a possibility of loss in the work
you are thinking about.
दुर्गा प्रश्नावली चक्र : 12
आपकी मनोकामना पूर्ण होगी। पुत्र से भी आपको विशेष लाभ मिलेगा।
Durga Prashnavali Chakra : 12
Your wishes will be fulfilled. You will get
special benefits from your son too.
दुर्गा प्रश्नावली चक्र : 13
शनिदेव की उपासना करें, कार्य में आ रही बाधाएं दूर होंगी।
Durga Prashnavali Chakra : 13
Worship Lord Shanidev, obstacles in work
will be removed.
दुर्गा प्रश्नावली चक्र : 14
आपका अच्छा समय शुरू हो गया है। चिंताएं मिटेंगी, सुख-संपत्ति प्राप्त होगी।
Durga Prashnavali Chakra : 14
Your good times have begun. Your worries
will end and you will attain happiness and wealth.
दुर्गा प्रश्नावली चक्र : 15
आर्थिक तंगी के कारण ही आपके घर में सुख-शांति नहीं है। एक माह बाद स्थितियां बदलने लगेंगी, धैर्य एवं संयम रखें।
Durga Prashnavali Chakra : 15
There is no peace and happiness in your
house due to financial constraints. Situations will start changing after a
month, be patient and restrained.