मेरे रघुवर तू ही सहारा है - भजन (Mere Raghuvar Tu Hi Sahara Hai Lyrics)

मेरे रघुवर तू ही सहारा है - भजन (Mere Raghuvar Tu Hi Sahara Hai Lyrics)

ओ मेरे रघुवर तू ही सहारा है,
मेरे रघुवर तू ही सहारा है,
मेरी नैय्या का तू ही किनारा है॥

मेरी नैय्या का तू ही किनारा है॥

ओ मेरे रघुवर तू ही सहारा है,
मेरे रघुवर तू ही सहारा है,
मेरी नैय्या का तू ही किनारा है॥

मेरी नैय्या का तू ही किनारा है॥

***

मेरे ख्वाबों में तू मेरी साँसों में तू,
मेरे ख्वाबों में तू मेरी साँसों में तू,
मेरे दिल की धड़कन में बस तू ही तू,
मेरे दिल की धड़कन में बस तू ही तू,
दीवाने तेरे प्यार में बड़ा ही बुरा हाल है,
खड़ा हूँ तेरे दर पे, ना होश ना ख्याल है,
खड़ा हूँ तेरे दर पे, ना होश ना ख्याल है,
मेरी नैय्या का तू ही किनारा है॥

ओ मेरे रघुवर तू ही सहारा है,
मेरे रघुवर तू ही सहारा है,
मेरी नैय्या का तू ही किनारा है॥
मेरी नैय्या का तू ही किनारा है॥

***

अंधेरो में जैसे उजाले है तू,
उजाले है तू, उजाले है तू,
कितनो को गिरते सँभाले है तू,
सँभाले है तू, सँभाले है तू,
तेरे बिना रघुवर मेरी दुनियाँ वीरान है,
तेरी किरपा से मेरा दुनियाँ में पहचान है,
तेरी किरपा से मेरा दुनियाँ में पहचान है,
मेरी नैय्या का तु किनारा है॥

ओ मेरे रघुवर तू ही सहारा है,
मेरे रघुवर तू ही सहारा है,
मेरी नैय्या का तू ही किनारा है॥
मेरी नैय्या का तू ही किनारा है॥

***

ओ मेरे रघुवर तू ही सहारा है,
मेरे रघुवर तू ही सहारा है,
मेरी नैय्या का तू ही किनारा है॥

मेरी नैय्या का तू ही किनारा है॥

मेरे रघुवर तू ही सहारा है भजन के अन्य वीडियो

RJ Shivam Audio
Mere Raghuvar Tu Hi Sahara Hai - Dilip Yadav
Next Post Previous Post
Comments 💬
WhatsApp Channel  Join Now
Telegram Channel  Join Now