जब कोई नहीं आता मेरे श्याम आते हैं - भजन (Jab Koi Nahi Aata Mere Shyam Aate Hai)
मेरे दुःख के दिनों में वो बड़े काम आते है,
जब कोई नहीं आता मेरे बाबा आते है।
मेरे दुःख के दिनों में वो बड़े काम आते है॥
मेरे नैया चलती है, पतवार नहीं होती।
किसी और को अब मुझको दरकार नहीं होती॥
मै डरता नहीं जग से, श्याम साथ आते है।
मेरे दुःख के दिनों में वो बड़े काम आते है॥
कोई भक्ति करे उनकी, वो उनका हो जाए॥
कोई याद करे उनको दुःख हल्का हो जाए ।
ये बिन बोले सब कुछ पहचान जाते है।
मेरे दुःख के दिनों में वो बड़े काम आते है॥
ये इतने बड़े होकर, दीनो से प्यार करे।
अपने भक्तो के दुःख को वो पल में दूर करे॥
सब भक्तो का कहना बाबा मान जाते है।
मेरे दुःख के दिनों में वो बड़े काम आते है॥
मेरे मन के मंदिर में बाबा का वास रहे।
कोई रहे ना रहे बस बाबा पास रहे॥
मेरे व्याकुल मन को बाबा जान जाते है।
मेरे दुःख के दिनों में वो बड़े काम आते है॥
जब कोई नहीं आता मेरे श्याम आते हैं भजन के अन्य वीडियो
Mere Dukh Ke Dino Mein Wo Bade Kam Aate Hain- Reshmi Sharma ji
Jab Koi Nahin Aata Mere Shyam Aate Hain -Sanjay Mittal
Jab Koi Nahi Aata Mere Shyam Aate hain - Aniruddhacharya Ji
जब कोई नहीं आता, मेरे श्याम आते है - देवी चित्रलेखा जी












