आपका उत्तर सुन्दरकाण्ड से है। (Answer From SunderKand - 8243)
भगवान का स्मरण करते हुए कार्य आरम्भ करो, सफलता मिलेगी।
॥ चौपाई ॥
प्रबिसि नगर कीजे सब काजा।
हृदयँ राखि कौसलपुर राजा॥
राम चरित मानस में स्थान: यह चौपाई सुन्दरकाण्ड में श्री हनुमान जी के लंका में प्रवेश करने के समय की है।
हिन्दी अर्थ: अयोध्यापुरी के राजा श्री रघुनाथजी को हृदय में रखे हुए नगर में प्रवेश करके सब काम कीजिए। उसके लिए विष अमृत हो जाता है, शत्रु मित्रता करने लगते हैं, समुद्र गाय के खुर के बराबर हो जाता है, अग्नि में शीतलता आ जाती है।
Start the work by remembering God, you will get success.
॥ The Verse ॥
Prabisi Nagar Keeje Sab Kaaja.
Hrdayan Raakhi Kausalapur Raaja
The Place Of Occurrence in Ramcharitmanas: This chaupai is of the time when Sri Hanuman ji entered Lanka in Sundarkand.
English Meaning: Do all the work after entering the city, keeping the king of Ayodhyapuri Shri Raghunathji in your heart. For him, poison becomes nectar, enemies become friends, the ocean becomes equal to a cow’s hoof, and fire becomes cool.