आपका उत्तर बालकाण्ड से हैं। (Answer From BalKand -6318)

इस कार्य में भलाई नहीं है। कार्य की सफलता में संदेह है।

॥ चौपाई ॥
उघरहिं अंत न होइ निबाहू।
कालनेमि जिमि रावन राहू॥

रामचरितमानस में स्थान: यह चौपाई बालकाण्ड के आरम्भ में सत्संग वर्णन के प्रसंग में है।

हिन्दी अर्थ: बहुरूपिए भी यदि साधु का वेष बना लें तो संसार उनके वेष के प्रभाव से उनकी वंदना करता है, परन्तु एक न एक दिन उनकी प्रकृति सामने आ ही जाती है. उनका कपट सदा के लिए छिप सकता जैसे कालनेमि, रावण और राहु का सत्य सामने आ ही गया।

There is no goodness in this work. There is doubt in the success of the work.

॥ The Verse ॥
Ugharahin Ant Na Hoi Nibaahoo.
Kaalanemi Jimi Raavan Raahoo.

The Place Of Occurrence in Ramcharitmanas: This chaupai is in the context of satsang narration in the beginning of Balkand.

English Meaning: Even if the impersonators disguise themselves as saints, the world worships them due to the influence of their disguise, but one day or the other, their nature comes to the fore. Their deceit could have remained hidden forever just as the truth about Kalnemi, Ravana, and Rahu came to light.


श्री राम श्लाका प्रश्नावली

Next Post Previous Post
Comments 💬