शुभ धनतेरस शुभकामना संदेश (Happy Dhanteras Wishes)

दीपावली के पाँच दिवसीय त्योहारों की शुरुआत धनतेरस से होती है, यह पर्व कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को मनाया जाता है। यह पाँच दिवसीय त्यौहार भारतीय लोग बहुत ही हर्ष और उल्लास के साथ मनाते हैं।
धनतेरस का त्यौहार देवों के वैद्य धन्वंतरि के जन्म दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन लक्ष्मी, कुबेर और भगवान धन्वंतरि की पूजा की जाती है। जिनकी कृपा से जीवन में धन-धान्य, सुख समृद्धि, व स्वास्थ्य अच्छा बना रहता है। इस दिन लोग सोने, चाँदी व अन्य वस्तुए खरीदते हैं, ऐसी मान्यता है कि इस दिन खरीदी गयी वस्तुएं तेरह गुना वृद्धि होती हैं और शुभ फलदायी होती है।
इस दिन लोग अपने प्रियजनों, मित्रों, सहकर्मियों और रिशतेदारों को शुभ धनतेरस की शुभकामनायें और बधाई संदेश भेजते हैं। इसलिए कुछ चुनिन्दा Happy Dhanteras Wishes, Images, GIFs नीचे गए हैं, जिन्हें सोश्ल मीडिया व whatsapp के माध्यम से भेज सकते हैं।
Dhanteras Wishes in Hindi
*धनदाय नमस्तुभ्यम निधिपद्माधिवाय च,
भवन्तु त्वत्प्रसादान्मे धन
धन्यदिसेम्पध!*
(धनवंतरि आज घर में आएं,
स्वास्थ्य धन सबको दे जाएं,
लक्ष्मी-गणपति-कुबेर का,
हम सभी आशीर्वाद पाएं!)
ॐ श्री महालक्ष्म्यै च विद्महे विष्णु पत्न्यै च धीमहि तन्नो लक्ष्मी प्रचोदयात्
ॐ॥
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनायें
सोने का रथ, चाँदी की पालकी, बैठकर जिसमें हैं माँ लक्ष्मी आई।
देने आपको
और आपके पूरे परिवार को, धनतेरस की बधाई॥
लक्ष्मी देवी का नूर आप पर बरसे।
हर कोई आपसे मिलने को तरसे।
भगवान
आपको दे इतने पैसे,
कि आप चिल्लर पाने को तरसें।
शुभ धनतेरस
आज से ही आपके यहाँ धन की बरसात हो,
माँ लक्ष्मी का वास हो,
संकटों
का नाश हो,
उन्नति का सर पर ताज हो,
और घर में शांति का वास हो।
शुभ धनतेरस
धनतेरस का शुभ दिन आया,
सबके लिए नई खुशियाँ लाया,
लक्ष्मी गणेश जी
विराजे आपके घर में,
सदा रहे सुखों की छाया।
हैप्पी धनतेरस
Happy Dhanteras Images

धनतेरस की शुभ बेला पर सजे आपका संसार, धन और वैभव से महक उठे आपका घर, आँगन, संसार। Happy Dhanteras

लक्ष्मी देवी का नूर आप पर बरसे।हर कोई आपसे मिलने को तरसे।भगवान आपको दे इतने पैसे,कि आप चिल्लर पाने को तरसें। शुभ धनतेरस
दिनों दिन बढ़ता जाये आपका कारोबार,
परिवार में बना रहे स्नेह और प्यार,
होती
रहे सदा अपार धन की बौछार,
ऐसा हो आपका धनतेरस का त्यौहार।
धनतेरस की
हार्दिक शुभकामनाएं
दीप जले तो रौशन आपका जहान हो,
पूरा आपका हर एक अरमान हो,
माँ लक्ष्मी
जी की कृपा बनी रहे आप पर,
इस धनतेरस पर आप बहुत धनवान हों।
धनतेरस का ये प्यारा त्यौहार,
जीवन में लाएँ खुशियाँ अपरंपार,
माता
लक्ष्मी विराजे आपके द्वार,
सभी कामना आपकी करें स्वीकार।
धनतेरस की
हार्दिक शुभकामना
दिलों में खुशियाँ, घर में सुख का वास हो।
हीरे मोती से बना आपका ताज हो,
मिटे
दूरियाँ, ये धनतेरस कुछ खास हो॥
शुभ धनतेरस
Happy Dhanteras GIFs

Animated Gaj Lakshmi Happy Dhanteras GIF Image

Animated Happy Dhanteras GIF Image

Animated Golden Text Happy Dhanteras GIF Image

Animated Golden Text Shubh Dhanteras GIF Image

Animated Happy Dhanteras Festival GIF Image

Animated Dhanteras wish GIFs Format Image