विश्वकर्मा पूजा शुभकामना मैसेज (Vishwakarma Puja Wishes)
Vishwakarma Puja Quotes & Wishes In Hindi: भगवान विश्वकर्मा को इस सृष्टि का रचयिता कहा जाता है। इन्हें ब्रह्मा जी का सातवाँ पुत्र माना जाता है, भगवान ब्रह्मा ने सृष्टि की रचना की ज़िम्मेदारी विश्वकर्मा जी को ही दी थी। इसलिए इन्हें सृष्टि का पहला शिल्पकार, वास्तुकार और इंजीनियर माना जाता है। हर वर्ष कन्या संक्रांति के दिन विश्वकर्मा जयंती मनाई जाती है। इसलिए इस दिन विश्वकर्मा पूजा शुभकामना मैसेज को अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं।
Vishwakarma Jayanti Wishes in Hindi
मिले सहारा आपका जब हमें, हर गम जिन्दगी से हो जाये दूर।
हमेशा रहें हम
आपके भक्त, चमके आपके चेहरे पर नूर।
विश्वकर्मा जयंती की शुभकामनाएं॥
ॐ विश्वकर्मणे नमः
निर्बल हैं तुझसे बल मांगते हैं, करुणा का प्रयास से जल मांगते हैं, श्रद्धा का प्रभु जी फल मांगते हैं।
विश्वकर्मा जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं॥
विश्व विश्वकर्मा प्रभु मेरा, हो प्रसन्न हम बालक तेरा।
तू सदा इष्टदेव हमारा, सदा बसो प्रभु मन में हमारे।
विश्वकर्मा पूजा की शुभकामनाएं।
तू ही रचयिता है, इस सृष्टि का है कर्मा।
सदा ही तेरी जय हो, श्री बाबा विश्वकर्मा॥
विश्वकर्मा जयंती की शुभकामनाएं।
भगवान विश्वकर्मा की ज्योति से नूर मिलता है,
सबके दिलों को सुरूर मिलता है।
जो भी नाम लेता है विश्वकर्मा का,
उसे कुछ न कुछ जरूर मिलता है।
विश्वकर्मा जयंती की शुभकामनाएं।
तुम हो सकल सृष्टि कर्ता, ज्ञान सत्य जग हित धर्ता।
तुम्हारी दृष्टि से नूर है बरसे, आपके दर्शन को हम भक्त तरसें।
विश्वकर्मा जयंती की शुभकामनाएं॥
Vishwakarma Puja Wishes Images
वास्तुकला के देव और कलात्मक रचनाओं में सर्वश्रेष्ठ भगवान श्री विश्वकर्मा जयंती पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनायें। #Happy_Vishwakarma_Jayanti #Vishwakarma Puja
वास्तुकला के देव और कलात्मक रचनाओं में सर्वश्रेष्ठ भगवान श्री विश्वकर्मा जयंती पर आप सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनायें। #Vishwakarma_Jayanti #Vishwakarma Puja
विश्वकर्मा पूजा की हार्दिक शुभकामनायें, शिल्पकला कौशल में सर्वोच्च एवं सृष्टि के रचयिता भगवान विश्वकर्मा आप सभी की मनोकामनाएँ पूर्ण करें।
जल्द ही नयें मैसेज अपडेट होंगे।