सुन लेना हनुमान अरज मेरी सुन लेना - भजन (Sun Lena Hanuman Araj Meri Sun Lena)
Hanuman Bhajan: Sun Lena Hanuman Araj Meri Sun Lena
Singer: Lakhbir Singh Lakha
Album: Darsh Dikha Do Bajrangbali
Music Label: T-Series
Tune: Tujhko Rakhe Ram Tujhko...
Sun Lena Hanuman Araj Meri Sun Lena
ओ सुन लेना हनुमान, अरज मेरी सुन लेना,
सुन लेना हनुमान, अरज मेरी सुन लेना,
ओ अंजनी के लाल, अरज मेरी सुन लेना,
ओ
अंजनी के लाल अरज मेरी सुन लेना।
हाँ... सुन लेना हनुमान, अरज मेरी सुन लेना...,
सुन लेना हनुमान, अरज मेरी सुन लेना,
ओ अंजनी के लाल अरज मेरी सुन लेना॥
संकट मोचन नाम तुम्हारा,
संकट मोचन नाम तुम्हारा,
हर संकट में बनो
सहारा,
हर संकट में बनो सहारा,
हो हो... मारुति सुत है पवन कुमारा,
मारुति
सुत है पवन कुमारा,
सब जग में है तेरा उजियारा,
राम दूत बलवान, अरज मेरी सुन लेना॥
सुन लेना हनुमान, अरज मेरी सुन लेना,
अरे ओ अंजनी के लाल, अरज मेरी सुन लेना,
ओ अंजनी के लाल, अरज मेरी सुन लेना।
ओ सुन लेना हनुमान, अरज मेरी सुन लेना...,
सुन लेना हनुमान, अरज मेरी सुन लेना,
ओ अंजनी के लाल अरज मेरी सुन लेना॥
तन मन में तेरे राम विराजे,
तन मन में तेरे राम विराजे,
राम सिवा कुछ
भला ना लागे,
राम सिवा कुछ भला ना लागे,
ओ... सब भक्तों के तुम रखवाले,
ओ... सब भक्तों के तुम रखवाले,
कष्टों को हो
मेटन वाले,
हे भय भंजन हार, अरज मेरी सुन लेना॥
सुन लेना हनुमान, अरज मेरी सुन लेना,
अरे ओ अंजनी के लाल, अरज मेरी सुन लेना,
ओ अंजनी के लाल, अरज मेरी सुन लेना।
हाँ... सुन लेना हनुमान, अरज मेरी सुन लेना...,
सुन लेना हनुमान, अरज मेरी सुन लेना,
अरे ओ अंजनी के लाल अरज मेरी सुन लेना॥
तुम हो बल बुद्धि के ज्ञाता,
तुम हो बल बुद्धि के ज्ञाता,
विद्या ज्ञान
सभी सुख दाता,
विद्या ज्ञान सभी सुख दाता,
हो... नाम तुम्हारा लक्खा गाये,
नाम तुम्हारा लक्खा गाये,
द्वार से आज
ना खाली जाये,
भक्तों के सिर मौर, अरज मेरी सुन लेना॥
सुन लेना हनुमान, अरज मेरी सुन लेना,
अरे ओ अंजनी के लाल, अरज मेरी सुन लेना,
ओ अंजनी के लाल, अरज मेरी सुन लेना।
हाँ... सुन लेना हनुमान, अरज मेरी सुन लेना...,
सुन लेना हनुमान, अरज मेरी सुन लेना,
अरे ओ अंजनी के लाल अरज मेरी सुन लेना॥