सुबह सुबह ले शिव का नाम - भजन (Subah Subah Le Shiv Ka Naam)

Subah Subah Le Shiv Ka Naam

Shiv Bhajan: Subah Subah Le Shiv Ka Naam
Album Name: Shiv Mahima
Singer: Hariharan, Anuradha Paudwal
Music Director: Arun Paudwal
Lyricist: Nand Lal Pathak
Music Label:T-Series

Subah Subah Le Shiv Ka Naam Lyrics

सुबह सुबह ले शिव का नाम,
कर ले बन्दे यह शुभ काम।
सुबह सुबह ले शिव का नाम,
कर ले बन्दे यह शुभ काम।

सुबह सुबह ले शिव का नाम,
शिव आयेंगे तेरे काम।
सुबह सुबह ले शिव का नाम,
कर ले बन्दे यह शुभ काम॥

ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय,
ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय...

खुद को राख लपेटे फिरते,
औरों को देते धन धाम।
खुद को राख लपेटे फिरते,
औरों को देते धन धाम।
देवों के हित विष पी डाला,
नीलकंठ को कोटि प्रणाम,
नीलकंठ को कोटि प्रणाम॥

सुबह सुबह ले शिव का नाम,
शिव आयेंगे तेरे काम।
सुबह सुबह ले शिव का नाम,
कर ले बन्दे यह शुभ काम॥

ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय,
ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय...

शिव के चरणों में मिलते है,
सारी तीरथ चारों धाम।
शिव के चरणों में मिलते है,
सारी तीरथ चारों धाम।
करनी का सुख तेरे हाथों,
शिव के हाथों में परिणाम,
शिव के हाथों में परिणाम॥

सुबह सुबह ले शिव का नाम,
शिव आयेंगे तेरे काम।
सुबह सुबह ले शिव का नाम,
कर ले बन्दे यह शुभ काम॥

ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय,
ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय...

शिव के रहते कैसी चिंता,
साथ रहे प्रभु आठों याम।
शिव के रहते कैसी चिंता,
साथ रहे प्रभु आठों याम।
शिव को भजले सुख पायेगा,
मन को आएगा आराम,
मन को आएगा आराम॥

सुबह सुबह ले शिव का नाम,
शिव आयेंगे तेरे काम।
सुबह सुबह ले शिव का नाम,
कर ले बन्दे यह शुभ काम॥

ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय,
ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय...

सुबह सुबह ले शिव का नाम शिव भजन अन्य वीडियो

Subah Subah Le Shiv Ka Naam Anuradha Paudwal
Next Post Previous Post
Comments 💬