कश्मीर की वादी में शेरोवाली का द्वारा है - भजन (Kashmir Ki Vaadi Mein Sherovali Ka Dwara Hai)
Song: Kashmir Ki Vaadi Mein
Singer: Lakhbir Singh
Lakkha
Label: Yuki
तर्ज: इक प्यार का नगमा है
"ना इसका है ना उसका है,
ना मेरा है ना तेरा है।
अरे ना इसका है ना उसका है,
ना मेरा है ना तेरा है।
कश्मीर की प्यारी वादी में,
शेरों वाली का डेरा है॥"
कोहेनूर का जलवा है, जन्नत का नजारा है,
कोहेनूर का जलवा है, जन्नत का नजारा है,
कश्मीर की वादी में, शेरोंवाली का
द्वारा है,
कोहेनूर का जलवा है, जन्नत का नजारा है,
कश्मीर की वादी में, शेरोवाली का द्वारा है,
कोहेनूर का जलवा है॥
हर ओर पहाड़ो ने, डाला हुआ घेरा है,
हर जगह बहारो ने, फूलों को बिखेरा है,
हर ओर पहाड़ो ने, डाला हुआ घेरा है,
हर जगह बहारो ने, फूलों को बिखेरा है,
भगवान
ने धरती पर, इक स्वर्ग उतारा है,
भगवान ने धरती पर, इक स्वर्ग उतारा है,
कश्मीर की वादी में, मेरी माँ का द्वारा है।
कोहेनूर का जलवा है॥
है केंद्र तपस्या का, ऋषियों की वो धरती है,
इस धरती की कुरदत भी, आराधना करती
है,
है केंद्र तपस्या का, ऋषियों की वो धरती है,
इस धरती की कुरदत भी, आराधना करती है,
कोई पुण्य का सागर है, मुक्ति का द्वारा है,
कोई पुण्य का सागर है, मुक्ति का द्वारा है,
कश्मीर की वादी में, शेरों वाली का द्वारा है।
कोहेनूर का जलवा है॥
माँ के द्वारे की, महिमा ही निराली है,
खाली न कभी आये, जाता जो सवाली
है,
माँ के उस द्वारे की, महिमा ही निराली है,
खाली न कभी आये, जाता जो सवाली है,
ममता के सरोवर की, अनमोल वो धारा है,
ममता के सरोवर की, अनमोल वो धारा है,
कश्मीर की वादी में, मेरी माँ
का द्वारा है॥
कोहेनूर का जलवा है, जन्नत का नजारा है,
कोहेनूर का जलवा है, जन्नत का नजारा है,
कश्मीर की वादी में, शेरोंवाली का द्वारा है,
मेहरोंवाली का द्वारा है, अम्बे रानी का द्वारा है,
वैष्णो रानी का द्वारा है, जोता वाली का द्वारा है,
हो पहाड़ावाली का द्वारा है, शेरोंवाली का द्वारा है,
मेहरों वाली का द्वारा है॥