जरा देर ठहरो राम तमन्ना यही है - भजन (Jara Der Thahro Ram Tamanna Yahi Hai)

Jara Der Thahro Ram Tamanna Yahi Hai Lyrics

Jara Der Thahro Ram Tamanna Yahi Hai Lyrics

जरा देर ठहरो राम,
जरा देर ठहरो राम तमन्ना यही है,
अभी हमने जी भर के देखा नही है,

अभी हमने जी भर के देखा नही है॥

जरा देर ठहरो राम तमन्ना यही है,
अभी हमने जी भर के देखा नही है,
अभी हमने जी भर के देखा नही है,
अभी हमने जी भर के देखा नही है॥

कैसी घड़ी आज जीवन की आई,
कैसी घड़ी आज जीवन की आई।
अपने ही प्राणो की करते विदाई,
अपने ही प्राणो की करते विदाई।
अब ये अयोध्या हमारी नहीं है,
अभी हमने जी भर के देखा नही है॥

जरा देर ठहरो राम तमन्ना यही है,
अभी हमने जी भर के देखा नही है,
अभी हमने जी भर के देखा नही है,
अभी हमने जी भर के देखा नही है॥

माता कौशल्या की आंखों के तारे,
माता कौशल्या की आंखों के तारे।
दशरथ जी के राज दुलारे,
दशरथ जी के राज दुलारे,
कभी ये अयोध्या को भुलाना नहीं है,
अभी हमने जी भर के देखा नही है॥

जरा देर ठहरो राम तमन्ना यही है,
अभी हमने जी भर के देखा नही है,
अभी हमने जी भर के देखा नही है,
अभी हमने जी भर के देखा नही है॥

जाओ प्रभु अब समय हो रहा है,
जाओ प्रभु अब समय हो रहा है,
घरों का उजाला भी कम हो रहा है,
घरों का उजाला भी कम हो रहा है,
अंधेरी निशा का ठिकाना नहीं है,
अभी हमने जी भर के देखा नही है॥

जरा देर ठहरो राम तमन्ना यही है,
अभी हमने जी भर के देखा नही है,
अभी हमने जी भर के देखा नही है,
अभी हमने जी भर के देखा नही है॥

जरा देर ठहरो राम तमन्ना यही है भजन अन्य वीडियो

Devendra Pathak
Dimpal Bhumi
Chintu Sewak
Roshani Pandey
Next Post Previous Post
Comments 💬