दरश दिखा दो बजरंगबली - भजन (Darsh Dikha Do Bajrangbali)

Singer: Lakhbir Singh Lakkha
Lyrics: Tarachand
तर्ज - कैसे बनी, फिलौरी बिना

Darsh Dikha Do Bajrangbali

हो बजरंग तेरी धाक से, जल गया लंका कोट।
काज सँवारे श्री राम के, धारे लाल लंगोट॥

बजरंगबली, बजरंगबली,
बजरंगबली, बजरंगबली,
दरश दिखा दो बजरंगबली।
(दरश दिखा दो बजरंगबली,
जरा दरश दिखा दो बजरंगबली॥)

बजरंगबली, बजरंगबली,
बजरंगबली, बजरंगबली,
दरश दिखा दो बजरंगबली।
(दरश दिखा दो बजरंगबली,
जरा दरश दिखा दो बजरंगबली॥)

नाम है संकट मोचन तेरा,
बिगड़ी बनाना काम है तेरा।
नाम है संकट मोचन तेरा,
बाबा बिगड़ी बनाना काम है तेरा।

बजरंगबली, बजरंगबली,
बजरंगबली, बजरंगबली,
मेरी बिगड़ी बना दो बजरंगबली,
(बिगड़ी बना दो बजरंगबली,)
मेरी (बिगड़ी बना दो बजरंगबली)॥

निसदिन तेरा ध्यान धरूँ,
बालाजी मैं तेरा गुणगान करूँ।
निसदिन तेरा ध्यान धरूँ,
बालाजी मैं तेरा गुणगान करूँ।

बजरंगबली, बजरंगबली,
बजरंगबली, बजरंगबली,
ऐसी लगन लगा दो बजरंगबली,
(लगन लगा दो बजरंगबली,)
ऐसी (लगन लगा दो बजरंगबली)॥

आता रहूं मैं तेरे धाम को,
जपता रहूं मैं तेरे नाम को।
आता रहूं मैं तेरे धाम को,
जपता रहूं मैं तेरे नाम को।

म्हारा बजरंगबली, बजरंगबली,
बजरंगबली, मेरा बजरंगबली,
ज्योत जगा दो बजरंगबली,
मन में (ज्योत जगा दो बजरंगबली,)
मन में (ज्योत जगा दो बजरंगबली)॥

महिमा तुम्हारी लख्खा गाता रहे,
ताराचंद सबको सुनाता रहे।
महिमा तुम्हारी लख्खा गाता रहे,
ताराचंद सबको सुनाता रहे।

बजरंगबली, बजरंगबली,
बजरंगबली, बजरंगबली,
ऐसी युक्ति बता दो बजरंगबली,
(युक्ति बता दो बजरंगबली),
ऐसी (युक्ति बता दो बजरंगबली)॥

ओ मेरा,
बजरंगबली, बजरंगबली,
बजरंगबली, बजरंगबली,
दरश दिखा दो बजरंगबली।
(दरश दिखा दो बजरंगबली,
जरा दरश दिखा दो बजरंगबली॥)

Next Post Previous Post
Comments 💬