चल शिव जी के द्वार ठिकाना पाएगा - भजन (Chal Shiv Ji Ke Dwar Thikana Payega)

Chal Shiv Ji Ke Dwar Thikana Payega Lyrics

Song: Chal Bhole Ke Dwar
Singer: Lakhbir Singh "Lakkha"
Music: Sohan Lal
Lyrics: Ram Lal Sharma
Album:  Shiv Shankar Damru Wale
Label: Yuki

Chal Bhole Ke Dwar Thikana Payega

अरे चल शिवजी के द्वार ठिकाना पाएगा,
रत्नो का भंडार खजाना पाएगा,

खुशियो का उपहार मन माना पाएगा,
चल भोले के द्वार ठिकाना पाएगा,
तू रत्नो का भंडार खजाना पाएगा,
और खुशियो का उपहार मन माना पाएगा,
चल शिवजी के द्वार ठिकाना पाएगा॥

मत फिरना बेकार जगत में,
माया के जंजालो में,
मत फिरना बेकार जगत में,
माया के जंजालो में,
बीत रहे दिन व्यर्थ तुम्हारे,
पल पल क्षण क्षण सालो में।
अरे नर तन क्या हर बार दीवाना पाएगा,
चल शिवजी के द्वार ठिकाना पाएगा,
रत्नो का भंडार खजाना पाएगा,
तू खुशियो का उपहार मन माना पाएगा,
चल भोले के द्वार ठिकाना पाएगा॥

हो करले सुमिरन प्रेम लगन से,
शिव शंकर वरदानी का,

करले सुमिरन प्रेम लगन से,
शिव शंकर वरदानी का,
नाम ज़रा तू जपले मन से,
भोले औघड़ दानी का,
मुक्ति का तू द्वार मस्ताना पाएगा,
चल भोले के द्वार ठिकाना पाएगा,
तू रत्नो का भंडार खजाना पाएगा,
अरे खुशियो का उपहार मन माना पाएगा,
चल शिवजी के द्वार ठिकाना पाएगा॥

ओ ठोकर खाते है दुनिया में,
वोही मूरख प्राणी है,

ठोकर खाते है दुनिया में,
वोही मूरख प्राणी है,
शिव चरनो को छोड़ के शर्मा,
करते जो मनमानी है,
उनको ये संसार समझा ना पाएगा,
चल भोले के द्वार ठिकाना पाएगा,
तू रत्नो का भंडार खजाना पाएगा,
खुशियो का उपहार मन माना पाएगा॥

चल शिवजी के द्वार ठिकाना पाएगा,
तू रत्नो का भंडार खजाना पाएगा,
और खुशियो का उपहार मन माना पाएगा॥

चल शिवजी के द्वार ठिकाना पाएगा,
अरे चल भोले के द्वार ठिकाना पाएगा॥

भजन
Next Post Previous Post