आते हैं हर साल नवराते माता के - भजन (Aate Hain Har Saal Navrate Mata Ke)

Aate Hain Har Saal Navrate Mata Ke Lyrics in Hindi

Devi Bhajan: Aate Hain Har Saal Naurate Mata Ke
Singer: Lakhbir Singh Lakkha
Music Director: Surinder Kohli
Lyrics: Traditional
Artist: Lakhbir Singh Lakkha
Album: Maiya Ka Chola Hai Rangla
Music Label: T-Series

Aate Hain Har Saal Navrate Mata Ke

हो चैत महीना और अश्विन में, ओ...
चैत महीना और अश्विन में,
आते माँ के नवराते।
मुँह माँगा वर उनको मिलता,
जो दर पर चलके आते॥

(जय माँ, जय माँ,
जय माँ, जय माँ)

हो आए नवराते माता के,
आए नवराते माता के,

(आए नवराते माता के,
आए नवराते माता के)

आते हैं हर साल नवराते माता के,
(आए नवराते माता के,
जय हो नवराते माता के)

मैं पुजूँ हर बार नवराते माता के॥

(आए नवराते माता के,
जय हो नवराते माता के)

आते हैं हर साल नवराते माता के,
(आए नवराते माता के,
जय हो नवराते माता के)

पहले नवराते खेत्री बीज,
माँ की ज्योत जगाओ,

पहले नवराते खेत्री बीज,
माँ की ज्योत जगाओ,
दूजे नवराते मैया को,
प्यार के साथ मनाओ,
नवराते माता के,
जय जो नवराते माता के,
आते है हर साल नवराते माता के,
(आए नवराते माता के,
जय हो नवराते माता के)॥

फिर तीजे नवरात मात की,
पूजा करते रहना,

फिर तीजे नवरात मात की,
पूजा करते रहना,
जय माता दी जय माता की,
स्वास स्वास है कहना,
नवराते माता के,
आए नवराते माता के,
जय हो नवराते माता के,
मैं पुजूँ हर साल नवराते माता के
(आए नवराते माता के,
जय हो नवराते माता के)॥

चौथा नवराता फलदायक,
वेदों ने गुण गाया,

चौथा नवराता फलदायक,
वेदों ने गुण गाया,
पंचम नवराते में पांडव,
माँ का भवन बनाया,
नवराते माता के,
जय हो नवराते माता के,
आए नवराते माता के,
आते है हर साल नवराते माता के,
(जय हो नवराते माता के,
आए नवराते माता के)॥

षष्ठी की नवरात में ध्यानु,
माँ का दर्शन पाया,

षष्ठी की नवरात में ध्यानु,
माँ का दर्शन पाया,
लाज भगत की रख ली माँ,
अकबर का मान घटाया,
नवराते माता के,
आए नवराते माता के,
जय हो नवराते माता के,
आते है हर बार नवराते माता के,
(आए नवराते माता के,
जय हो नवराते माता के)॥

सप्तमी के दिन सात देवियां,
भक्तों को वर देती,

सप्तमी के दिन सात देवियां,
भक्तों को वर देती,
रिद्धि सिद्धि के खोल भंडारे,
भक्तों के घर भरती,
नवराते माता के,
आए नवराते माता के,
जय हो नवराते माता के,
आते है हर साल नवराते माता के,
(आए नवराते माता के,
जय हो नवराते माता के)॥

अष्टमी का दिन है प्यारा,
कन्या पूजन कर लो,

अष्टमी का दिन है प्यारा,
कन्या पूजन कर लो,
माँ गौरी का दर्शन करके,
खाली झोली भर लो,
नवराते माता के,
आए नवराते माता के,
आए नवराते माता के,
मैं पुजूँ हर बार नवराते माता के,
(आए नवराते माता के,
जय हो नवराते माता के)॥

और नवमी के दिन में भक्तों,
माँ के दर्शन पाओ,

और नवमी के दिन में भक्तों,
माँ के दर्शन पाओ,
शीश झुका मैया के दर पे,
जय माता की गाओ,
नवराते माता के,
आए नवराते माता के,
जय हो नवराते माता के,
आते है हर साल नवराते माता के,
(जय हो नवराते माता के,
आए नवराते माता के)॥

मैं पुजूँ हर बार नवराते माता के,
(आए नवराते माता के,
जय हो नवराते माता के
आए नवराते माता के,
जय हो नवराते माता के
आए नवराते माता के,
जय हो नवराते माता के
आए नवराते माता के,
जय हो नवराते माता के
आए नवराते माता के,
जय हो नवराते माता के)

भजन
Next Post Previous Post