आज हनुमान जयंती है - भजन (Aaj Hanuman Jayanti Hai)
Song: Aaj Hanuman Jayanti Hai
Album: Hanumat Parvat Hi
Le Aaye
Singer: Lakhbir Singh Lakkha
Tune: Aaj Mere
Yar Ki Shadi Hai
Aaj Hanuman Jayanti Hai Lyrics
आज हनुमान जयंती है, आज हनुमान जयंती है।
आज हनुमान जयंती है, आज हनुमान
जयंती है।
हो...., ऐसा लगता है, सारे संसार में मस्ती है।
आज हनुमान
जयंती है, आज हनुमान जयंती है।
हाँ..., ऐसा लगता है, सारे संसार में मस्ती है।
हो..., ऐसा लगता
है, सारे संसार में मस्ती है।
आज हनुमान जयंती है, आज हनुमान जयंती
है।
आज दिन खूबसूरत, बड़ा अच्छा महूरत।
चैत्र सुदी पूनम का दिन, सभी का हर्ष रहा
मन।
माँ अंजनी लाल इक जाया, प्रभु की देखो माया।
रूप वानर का पाया, ये
शिव का रूद्र कहाया।
हो..., माँ अंजनी के द्वारे, सखियाँ मंगल गाती है।
आज
हनुमान जयंती हैं, आज हनुमान जयंती है॥
हाँ..., ऐसा लगता है, सारे संसार में मस्ती है।
हो..., ऐसा
लगता है, सारे संसार में मस्ती है।
आज हनुमान जयंती है, आज हनुमान
जयंती है।
एक दिन का है झगड़ा, सूर्य को जाके पकड़ा।
देव सब ही घबराए, पवन के द्वारे
आए।
इन्द्र ने बज्र है मारा, हनुमत ने उसे सहारा,
इन्द्र ने बज्र है
मारा, हनुमत ने उसे सहारा।
हो..., तबसे ये दुनिया, इनको बजरंगी कहती
है।
आज हनुमान जयंती हैं, आज हनुमान जयंती है॥
हाँ..., ऐसा लगता है, सारे संसार में मस्ती है।
हो..., ऐसा
लगता है, सारे संसार में मस्ती है।
आज हनुमान जयंती है, आज हनुमान
जयंती है।
सिया की जा सुध लाये, राम के मन को भाए।
लंका में धूम मचाए, सारी लंका को
जलाए।
असुर सब ही घबराए, देव मन में हर्षाए,
असुर सब ही
घबराए, देव मन में हर्षाए।
हो..., अजर अमर हो मेरे लाला, सीता कहती
है।
आज हनुमान जयंती हैं, आज हनुमान जयंती है॥
हाँ..., ऐसा लगता है, सारे संसार में मस्ती है।
हो..., ऐसा
लगता है, सारे संसार में मस्ती है।
आज हनुमान जयंती है, आज हनुमान
जयंती है।
सालासर धाम तुम्हारा, मेहंदीपुर नाम तुम्हारा।
भक्त जन ध्यान लगावे, सभी
तेरे गुण गावे।
तेरा कोई पार ना पाए, असुर सुनके घबराए,
तेरा कोई पार
ना पाए, असुर सुनके घबराए।
हो..., किसी को मारे किसी को तारे, तेरी
मर्जी है।
आज हनुमान जयंती हैं, आज हनुमान जयंती है॥
हाँ..., ऐसा लगता है, सारे संसार में मस्ती है।
हो..., ऐसा
लगता है, सारे संसार में मस्ती है।
आज हनुमान जयंती है, आज हनुमान
जयंती है।
मैं भी हूँ बालक तेरा, अमर चरणों का चेरा।
नाम जपता हूँ तेरा, मान तू रखना
मेरा।
तुझे हरदम मैं मनाऊँ, कभी ना तुझको भुलाऊँ,
तुझे हरदम मैं
मनाऊँ, कभी ना तुझको भुलाऊँ।
हो..., ‘लख्खा’ पे ओ हनुमत वीरा, किरपा
तेरी है।
आज हनुमान जयंती हैं, आज हनुमान जयंती है॥
हाँ..., ऐसा लगता है, सारे संसार में मस्ती है।
हो..., ऐसा
लगता है, सारे संसार में मस्ती है।
आज हनुमान जयंती है, आज हनुमान
जयंती है।