मुझे रंग दे ओ रंगरेज चुनरिया सतरंगी - भजन (Mujhe Rang De O Rangrej Chunariya Satrangi)

Mujhe Rang De O Rangrej Chunariya Satrangi Bhajan Lyrics in Hindi Mujhe Rang De O Rangrej Chunariya Satrangi Lyrics

मुझे रंग दे...
मुझे रंग दे...
मुझे रंग दे ओ रंगरेज,
चुनरिया सतरंगी,
चुनरिया सतरंगी,
चुनरिया सतरंगी,
मैया को जाके ओढ़ाऊँ,
चुनरिया सतरंगी॥

एक रंग रंग दे भक्ति का,
दूजा रंग रंग दे मुक्ति का,
एक रंग रंग दे भक्ति का,
दूजा रंग रंग दे मुक्ति का,
तीजा रंग रंग दे शक्ति का,
तुझको क्या समझाऊं,
अरे, तुझको क्या समझाऊं,
चुनरिया सतरंगी,
मुझे रंग दे ओ रंगरेज,
चुनरिया सतरंगी,
चुनरिया सतरंगी॥

चौथा रंग बलिदान का रंग दे,
रंग पाँचवा दान का रंग दे,
चौथा रंग बलिदान का रंग दे,
रंग पाँचवा दान का रंग दे,
छठा रंग सनमान का रंग दे,
साथ में प्रेम मिलाऊँ,
सातवाँ प्रेम बताऊँ,
चुनरिया सतरंगी,
मुझे रंग दे ओ रंग रेज,
चुनरिया सतरंगी,
चुनरिया सतरंगी॥

बाग बाग से कलियाँ लाऊँ,
मैया के चरणों में चढ़ाऊँ,
बाग बाग से कलियाँ लाऊँ,
मैया के चरणों में चढ़ाऊँ,
तिलक लगाऊं जोत जगाऊँ,
रूठी माँ को मनाऊं,
चुनरिया सतरंगी,
मुझे रंग दे ओ रंग रेज,
चुनरिया सतरंगी,
चुनरिया सतरंगी॥

ओ शेरावाली को जय हो,
जोतावाली को जय हो,
अंबे रानी को जय हो,
वैष्णो रानी को जय हो,
नैना देवी को जय हो,
चिंतपूर्णी को जय हो,
मैया को जय हो,
चुनरिया सतरंगी,
मुझे रंग दे ओ रंग रेज,
चुनरिया सतरंगी,
चुनरिया सतरंगी॥

Devi Bhajan: Mujhe Rang De O Rangrej
Album: Pyara Saja Hai Tera Dwar Bhawani
Singer: Lakhbir Singh Lakha
Music Director: Surinder Kohli
Lyricist: Guruji Ramlal Sharma, Saral Kavi, Santosh Singh
Music Label: T-Series

Next Post Previous Post
Comments 💬