तुझे कब से पुकारे तेरा लाल आजा माँ शेरावाली - भजन (Tujhe Kab Se Pukaare Tera Laal Aaja Maa Sherawali)

आजा... आजा... आजा...
आजा... आजा... आजा...
आजा माँ... आजा माँ...

माँ शेरोंवाली, आजा मेहरोंवाली,
(माँ शेरोंवाली, आजा मेहरोंवाली,)
तुझे कब से पुकारे तेरा लाल,
आजा माँ शेरोवाली।
(तुझे कब से पुकारे तेरा लाल,
आजा माँ शेरोवाली)

वारूँ तुझपे मैं पूजा के थाल,
वारूँ तुझपे मैं पूजा के थाल,
आजा माँ शेरो वाली।

तुझे कब से पुकारे तेरा लाल,
आजा माँ शेरोवाली।

(माँ शेरोंवाली, आजा मेहरोंवाली,)
ओ माँ शेरोंवाली, आजा मेहरोंवाली।

जय माँ, जय जय माँ...

लगते है झूठे माँ सहारे सारे जग के,
रोना है मुझे तेरे चरणों से लग के।
लगते है झूठे माँ सहारे सारे जग के,
रोना है मुझे तेरे चरणों से लग के।

मेरे आंसू कहेगे मेरा हाल,
आजा माँ शेरोंवाली,
मेरे आंसू कहेगे मेरा हाल,
आजा माँ शेरोंवाली,
(माँ शेरोंवाली, आजा मेहरोंवाली,
माँ शेरोंवाली, आजा मेहरोंवाली।)

भक्ति में तेरी मैंने जीवन की शाम की,
पल पल जपी है मैया माला तेरे नाम की।
भक्ति में तेरी मैंने जीवन की शाम की,
पल पल जपी है मैया माला तेरे नाम की।

मेरी भक्ति का कर के ख्याल,
आजा माँ शेरोंवाली।
(मेरी भक्ति का कर के ख्याल,
आजा माँ शेरोंवाली,)
वारूँ तुझपे मैं पूजा के थाल,
वारूँ तुझपे मैं पूजा के थाल,
आजा माँ शेरो वाली।

तुझे कब से पुकारे तेरा लाल,
आजा माँ शेरोंवाली।

(माँ शेरोंवाली, आजा मेहरोंवाली,
माँ शेरोंवाली, आजा मेहरोंवाली)

माँ शेरोंवाली आजा, माँ मेहरोंवाली आजा,
माँ शेरोंवाली आजा, माँ मेहरोंवाली आजा,
माँ ज्योतावालिये
लाटावालिये
शेरोंवालिये 

Tujhe Kab Se Pukaare Tera Laal Aaja Maa Sherawali
Next Post Previous Post