तेरा रामजी करेंगे बेड़ा पार -भजन (Tera Ramji Karenge Beda Paar)

"राम नाम सोहि जानिये,
जो रमता सकल जहान।
घट घट में जो रम रहा,
उसको राम पहचान॥"

तेरा रामजी करेंगे बेड़ा पार,
उदासी मन काहे को करे।
तेरा रामजी करेंगे बेड़ा पार,
उदास मन काहे को करे।

काहे को करे रे, काहे को करे,
काहे को करे, काहे को करे..

तेरा रामजी करेंगे बेड़ा पार,
उदासी मन काहे को करे रे।
तेरा रामजी करेंगे बेड़ा पार,
उदासी मन काहे को करे।
काहे को करे रे, काहे को करे,
काहे को करे, काहे को करे..

नैया तेरी राम हवाले,
लहर लहर हरि आप सँभाले।
नैया तेरी राम हवाले,
लहर लहर हरि आप संभालें।

हरि आप ही उठावे तेरा भार,
उदास मन काहे को करे॥
तेरा रामजी करेंगे बेड़ा पार...

काबू में मँझधार उसी के,
हाथों में पतवार उसी के।
काबू में मँझधार उसी के,
हाथों में पतवार उसी के।

तेरी हार भी नहीं है तेरी हार,
उदासी मन काहे को करे॥
तेरा रामजी करेंगे बेड़ा पार...

सहज किनारा मिल जायेगा,
परम सहारा मिल जायेगा।
सहज किनारा मिल जायेगा,
परम सहारा मिल जायेगा।

डोरी सौंप के तो देख एक बार,
उदास मन काहे को करे॥
तेरा रामजी करेंगे बेड़ा पार...

तू निर्दोष तुझे क्या डर है,
पग पग पर साथी ईश्वर है।
तू निर्दोष तुझे क्या डर है,
पग पग पर साथी ईश्वर है।

जरा भावना से कीजिये पुकार,
उदास मन काहे को करे॥
तेरा रामजी करेंगे बेड़ा पार...

तेरा रामजी करेंगे बेड़ा पार,
उदासी मन काहे को करे।
तेरा रामजी करेंगे बेड़ा पार,
उदास मन काहे को करे।
काहे को करे रे, काहे को करे,
काहे को करे, काहे को करे..

तेरा रामजी करेंगे बेड़ा पार,
उदासी मन काहे को करे रे।
तेरा रामजी करेंगे बेड़ा पार,
उदासी मन काहे को करे।

तेरा रामजी करेंगे बेड़ा पार भजन अन्य वीडियो

Anup Jalota
Jai Jai Sita Ram
Tera Ramji Karenge Beda Paar
Next Post Previous Post
Comments 💬