रिद्धी सिद्धि के दाता मेरे गणपति -भजन (Riddhi Siddhi Ke Data Mere Ganpati)

रिद्धी सिद्धि के दाता मेरे गणपति -भजन, Riddhi Siddhi Ke Data Mere Ganpati

रिद्धी सिद्धि के दाता मेरे गणपति,
तेरी किरपा से मुझको मिले सम्मति।
सबसे पहले जो पूजा तेरी करता है,
गणपति तू अमंगल को हर लेता है।

रिद्धी सिद्धि के दाता...॥

रिद्धी सिद्धि के दाता मेरे गणपति,
तेरी किरपा से मुझको मिले सम्मति।
हो दरश तेरा पापों से मुक्ति मिले,
मुझे जीवन में तेरी ही भक्ति मिले।
रिद्धी सिद्धि के दाता...॥

रिद्धी सिद्धि के दाता मेरे गणपति,
तेरी किरपा से मुझको मिले सम्मति।
भोग मोदक का जो तुझको जो लग जाता है,
तू प्रसन्न हो के मंगल ही बरसाता है।
रिद्धी सिद्धि के दाता...॥

रिद्धी सिद्धि के दाता मेरे गणपति,
तेरी किरपा से मुझको मिले सम्मति।
भाव से तेरा जग में जो वंदन करे,
पाप उनके कई जन्मों के हरे।
रिद्धी सिद्धि के दाता...॥

रिद्धी सिद्धि के दाता मेरे गणपति,
तेरी किरपा से मुझको मिले सम्मति।
तेरी किरपा बरसती है द्वारे तेरे,
भाग्य बिगड़ा बना दे ओ देवा मेरे।
रिद्धी सिद्धि के दाता...॥

रिद्धी सिद्धि के दाता मेरे गणपति,
तेरी किरपा से मुझको मिले सम्मति।
सच्चे मन से यहाँ तेरा वंदन करे,
हर के संताप तू उसका मंगल करे।
रिद्धी सिद्धि के दाता...॥

रिद्धी सिद्धि के दाता मेरे गणपति,
तेरी किरपा से मुझको मिले सम्मति।
तेरे चरणों में जो भी चले आते हैं,
मांग लें जो भी तुझसे वही पाते हैं।
रिद्धी सिद्धि के दाता...॥

रिद्धी सिद्धि के दाता मेरे गणपति,
तेरी किरपा से मुझको मिले सम्मति।
सिद्धकर्ता है तू काज सिद्ध करे,
धन और यश में तू ही तो वृद्धि करे।
रिद्धी सिद्धि के दाता...॥

रिद्धी सिद्धि के दाता मेरे गणपति,
तेरी किरपा से मुझको मिले सम्मति।
ध्यान चरणों में जिसका भी लग जाएगा,
उसका घर देखो खुशियों से भर जाएगा।
रिद्धी सिद्धि के दाता...॥

Next Post Previous Post
Comments 💬