राम भक्त ले चला रे, राम की निशानी -भजन (Ram Bhakt Le Chala Re Ram Ki Nishaani)
प्रभु कर कृपा पावँरी दीन्हि,
सादर भरत शीश धरी लीन्ही॥
  राम भक्त ले चला रे, राम की निशानी,
शीश पर खड़ाऊँ, अखियों में पानी,
राम
    भक्त लें चला रे, राम की निशानी॥
  शीश खड़ाऊँ ले चला ऐसे,
राम सिया जी संग हो जैसे,
अब इनकी छांव में, रहेगी राजधानी,
राम भक्त लें चला रे, राम की
    निशानी॥
  पल छीन लागे सदियों जैसे,
चौदह बरस कटेंगे कैसे,
जाने समय क्या खेल
  रचेगा,
कौन मरेगा कौन बचेगा,
कब रे मिलन के फूल खिलेंगे,
नदियाँ
  के दो पुल मिलेंगे,
जी करता है यहीं बस जाए,
हिलमिल चौदह वरष
  बिताएं,
राम बिन कठिन है, इक घड़ी बितानी,
राम भक्त लें चला रे, राम की निशानी॥
  तन मन बचन,उमगि अनुरागा,
धीर धुरंधर, धीरज त्यागा,
भावना में बह चले, धीर वीर ज्ञानी,
राम भक्त लें चला रे, राम की
    निशानी॥
  राम भक्त ले चला रे, राम की निशानी,
शीश पर खड़ाऊँ, अखियों में पानी,
राम
    भक्त लें चला रे, राम की निशानी॥
राम भक्त ले चला रे, राम की निशानी भजन अन्य वीडियो
    
    Pawan Tiwari
  
  
    
    Kanhaiya Ji
  
 
 













 
