मेरी अँखियों के सामने ही रहना, माँ शेरोंवाली जगदम्बे -भजन (Meri Ankhiyon Ke Samne Hi Rehna Maa Sherowali Jagdambe)
मेरी अँखियों के सामने ही रहना,
माँ शेरों वाली जगदम्बे।
मेरी अँखियों के सामने ही रहना,
ओ शेरों वाली जगदम्बे।
मेरी अँखियों के सामने ही रहना,
ओ शेरों वाली जगदम्बे।
मेरी अँखियों के सामने ही रहना,
ओ शेरों वाली जगदम्बे।
हम तो चाकर मैया तेरे दरबार के,
हम तो चाकर मैया तेरे दरबार के,
हम तो चाकर मैया तेरे दरबार के,
हम तो चाकर मैया तेरे दरबार के,
हो, भूखे हैं हम तो मैया,
भूखे हैं हम तो मैया बस तेरे प्यार के॥
मेरी अँखियों के सामने ही रहना,
ओ शेरों वाली जगदम्बे।
मेरी अँखियों के सामने ही रहना,
ओ शेरों वाली जगदम्बे।
मेरी अँखियों के सामने ही रहना,
माँ शेरों वाली जगदम्बे।
मेरी अँखियों के सामने ही रहना,
माँ शेरों वाली जगदम्बे।
विनती हमारी भी अब करो मंज़ूर माँ,
विनती हमारी भी अब करो मंज़ूर माँ,
विनती हमारी भी अब करो मंज़ूर माँ,
विनती हमारी भी अब करो मंज़ूर माँ,
हो, चरणों से हमको कभी,
चरणों से हमको कभी, करना ना दूर माँ॥
मेरी अँखियों के सामने ही रहना,
माँ शेरों वाली जगदम्बे।
मेरी अँखियों के सामने ही रहना,
ओ शेरों वाली जगदम्बे।
मेरी अँखियों के सामने ही रहना,
माँ शेरों वाली जगदम्बे।
मेरी अँखियों के सामने ही रहना,
माँ शेरों वाली जगदम्बे।
मुझे जान के अपना ही बालक
सब भूल तू मेरी भुला देना,
मुझे जान के अपना ही बालक
सब भूल तू मेरी भुला देना,
माँ, मुझे जान के अपना ही बालक
सब भूल तू मेरी भुला देना,
मुझे जान के अपना ही बालक
सब भूल तू मेरी भुला देना,
ओ शेरों वाली जगदम्बे,
ओ शेरों वाली जगदम्बे,
आँचल में मुझे छिपा
लेना॥
मेरी अँखियों के सामने ही रहना,
माँ शेरों वाली जगदम्बे।
मेरी अँखियों के सामने ही रहना,
माँ शेरों वाली जगदम्बे।
मेरी अँखियों के सामने ही रहना,
माँ शेरों वाली जगदम्बे।
मेरी अँखियों के सामने ही रहना,
माँ शेरों वाली जगदम्बे।
तुम हो शिव जी की शक्ति मैया शेरों वाली,
तुम हो शिव जी की शक्ति मैया शेरों वाली,
तुम हो शिव जी की शक्ति, मेरे भोले की,
हो, मेरे भोले की शक्ति, मैया
शेरों वाली,
मेरे भोले की शक्ति मैया शेरों वाली।
तुम हो दुर्गा हो, अम्बे, मैया तुम हो काली,
तुम हो दुर्गा हो, अम्बे, मैया तुम हो काली॥
बन के अमृत की,
हो, बन के अमृत की, धार सदा बहना,
ओ शेरों वाली
जगदम्बे॥
बन के अमृत की, धार सदा बहना,
ओ शेरों वाली जगदम्बे॥
मेरी अँखियों के सामने ही रहना,
माँ शेरों वाली जगदम्बे।
मेरी अँखियों के सामने ही रहना,
माँ शेरों वाली जगदम्बे।
तेरे बालक को कभी माँ सबर आए,
तेरे बालक को कभी माँ सबर आए,
तेरे बालक को, हाँ हाँ, तेरे बालक को मैया,
तेरे बालक को कभी माँ सबर
आए,
तेरे बालक को कभी माँ सबर आए,
जहाँ देखूं माँ तू ही तू नज़र आये,
जहाँ देखूं माँ तू ही तू नज़र आये॥
मुझे इसके,
मुझे इसके, सिवा कुछ ना कहना,
ओ शेरों वाली जगदम्बे॥
मुझे इसके, सिवा कुछ ना कहना,
ओ शेरों वाली जगदम्बे॥
मेरी अँखियों के सामने ही रहना,
माँ शेरों वाली जगदम्बे।
मेरी अँखियों के सामने ही रहना,
माँ शेरों वाली जगदम्बे।
देदो शर्मा को भक्ति का दान मैया जी,
देदो भक्तों को भक्ति का दान मैया जी,
देदो शर्मा को, हाँ हाँ अपने शर्मा को माता,
अपने शर्मा को भक्ति का दान
मैया जी,
देदो भक्तों को भक्ति का दान मैया जी,
लक्खा गाता रहे तेरा गुणगान मैया जी,
लक्खा गाता रहे तेरा गुणगान मैया जी॥
है भजन तेरा,
है भजन तेरा, भक्तो का गहना,
ओ शेरों वाली
जगदम्बे॥
है भजन तेरा, भक्तो का गहना,
ओ शेरों वाली जगदम्बे॥
ओ शेरों वाली जगदम्बे॥
मेरी अखियों के सामने ही रहना,
माँ शेरों वाली जगदम्बे।
मेरी अँखियों के सामने ही रहना,
ओ शेरों वाली जगदम्बे।
ओ मेहरावाली जगदम्बे,
ओ शेरों वाली जगदम्बे...
जय माता दी, जय माता दी,
जय माता दी, जय माता दी...
Devi Bhajan: Meri Akhiyon Ke Samne Hi Rehna
Album: Pyara Saja Hai Tera Dwar Bhawani
Singer: Lakhbir
Singh Lakkha
Music: Surinder Kohli
Lyrics: Guruji Ramlal Sharma
Music
Label : T-Series