मन की मुरादें पूरी कर माँ -भजन (Manki Muraden Poori Kar Maa)

Manki Muraden Poori Kar Maa

मन की मुरादें पूरी कर माँ भजन लिरिक्स

मन की मुरादें, पूरी कर माँ,
दर्शन करने को मैं तो आउंगी,
दर्शन करने को मैं तो आउंगी।
तेरा दीदार होगा, मेरा उद्धार होगा,
हलवे का भोग मैं लगाउंगी
हलवे का भोग मैं लगाउंगी।

तू है दाती दान देदे,
मुझ को अपना जान कर,
तू है दाती दान देदे,
मुझ को अपना जान कर।
भर दे मेरी झोली खाली,
दाग लगे ना तेरी शान पर।

सवा रुपया और नारीयल,
मैं तेरी भेंट चढ़ाउंगी॥

दर्शन करने को मैं तो आउंगी।
तेरा दीदार होगा, मेरा उद्धार होगा,
हलवे का भोग मैं लगाउंगी।

छोटी छोटी कन्याओं को,
भोग लगाऊं भक्ति भाव से,
छोटी छोटी कन्याओं को,
भोग लगाऊं भक्ति भाव से।

तेरा जगराता कराऊं,
मैं तो माँ बड़े चाव से।

लाल ध्वजा लेकर के माता,
तेरे भवन पे लहराउंगी॥

मन की मुरादें, पूरी कर माँ,
दर्शन करने को मैं तो आउंगी।
तेरा दीदार होगा, मेरा उद्धार होगा,
हलवे का भोग मैं लगाउंगी।

महिमा तेरी बड़ी निराली,
पार न कोई पाया है,
महिमा तेरी बड़ी निराली,
पार न कोई पाया है।
मैंने सुना है, ब्रह्मा, विष्णु शिव ने,
तेरा गुण गाया है।

मेरी औकात क्या है,
तेरी माँ बात क्या है,
कैसे तुझ को भुलाउंगी॥

दर्शन करने को मैं तो आउंगी।
तेरा दीदार होगा, मेरा उद्धार होगा,
हलवे का भोग मैं लगाउंगी।

लाल चोला लाल चुनरी,
लाल तेरे लाल हैं,
माँ, लाल चोला लाल चुनरी,
लाल तेरे लाल हैं।
तेरी जिस पर हो दया माँ,
वो तो मालामाल है।

श्यामसुंदर और लक्खा बालक हैं तेरे,
उनको भी संग मैं लाउंगी॥

दर्शन करने को मैं तो आउंगी।
तेरा दीदार होगा, मेरा उद्धार होगा,
हलवे का भोग मैं लगाउंगी।

Devi Bhajan: Man Ki Muradein Poorin kar Maa
Singer: Lakhbir Singh Lakkha
Music Director: Durga Natraj
Lyricist: Guru Ji Ram Lal Sharma, Saral Kavi, Shyam Sundar Ji Sharma
Album: Beta Bulaye
Music Label: T-Series

Next Post Previous Post
Comments 💬