हमारे साथ श्री रघुनाथ, तो किस बात की चिंता - भजन (Hamare Sath Shri Raghunath To Kis Baat Ki Chinta)

Hamare Sath Shri Raghunath To Kis Baat Ki Chinta

Hamare Sath Shri Raghunath Lyrics

हमारे साथ श्री रघुनाथ तो,
किस बात की चिंता।
शरण में रख दिया जब माथ तो,
किस बात की चिंता।
किया करते हो तुम दिन रात क्यों,
बिन बात की चिंता।
किया करते हो तुम दिन रात क्यों,
बिन बात की चिंता॥

तेरे स्वामी, तेरे स्वामी, तेरे स्वामी,
तेरे स्वामी को रहती है,
तेरे हर बात की चिंता।
हमारे साथ श्री रघुनाथ तो,
किस बात की चिंता।
हमारे साथ श्री रघुनाथ तो,
किस बात की चिंता॥

न खाने की, न पीने की,
न मरने की, न जीने की।
न खाने की, न पीने की,
न मरने की, न जीने की।
न खाने की, न पीने की,
न मरने की, न जीने की॥

रहे हर स्वास, रहे हर स्वास, रहे हर स्वास,
रहे हर स्वास में भगवान के,
प्रिय नाम की चिंता।
हमारे साथ श्री रघुनाथ तो,
किस बात की चिंता।
हमारे साथ श्री रघुनाथ तो,
किस बात की चिंता॥

विभीषण को अभय वर दे किया,
लंकेश पल भर में।
विभीषण को अभय वर दे किया,
लंकेश पल भर में।
विभीषण को अभय वर दे किया,
लंकेश पल भर में॥

उन्ही का हाँ, उन्ही का हाँ, उन्ही का हाँ,
उन्ही का हाँ कर रहे गुण गान तो,
किस बात की चिंता।
उन्ही का हाँ कर रहे गुण गान तो,
किस बात की चिंता।
हमारे साथ श्री रघुनाथ तो,
किस बात की चिंता।
हमारे साथ श्री रघुनाथ तो,
किस बात की चिंता॥

हुई भक्त पर किरपा,
बनाया दास प्रभु अपना।
हुई भक्त पर किरपा,
बनाया दास प्रभु अपना।
हुई भक्त पर किरपा,
बनाया दास प्रभु अपना॥

उन्ही के हाथ, उन्ही के हाथ, उन्ही के हाथ,
उन्ही के हाथ में अब हाथ तो,
किस बात की चिंता।
उन्ही के हाथ में अब हाथ तो,
किस बात की चिंता।
हमारे साथ श्री रघुनाथ तो,
किस बात की चिंता।
हमारे साथ श्री रघुनाथ तो,
किस बात की चिंता॥

हमारे साथ श्री रघुनाथ तो,
किस बात की चिंता।
शरण में रख दिया जब माथ तो,
किस बात की चिंता।
किया करते हो तुम दिन रात क्यों,
बिन बात की चिंता।
किया करते हो तुम दिन रात क्यों,
बिन बात की चिंता॥

हमारे साथ श्री रघुनाथ, तो किस बात की चिंता भजन अन्य वीडियो

Maithili Thakur
Prakash Gandhi
Agam Aggarwal
Dr. Kumar Vishwas
Next Post Previous Post
Comments 💬