तेरी मुरली की धुन सुनने, मैं बरसाने से आई हूँ -भजन (Teri Murli Ki Dhun Sunne)

तेरी मुरली की धुन सुनने,
मैं बरसाने से आयी हूँ।
मैं बरसाने से आयी हूँ,
मैं वृषभानु की जाई हूँ॥
अरे रसिया, ओ मन बसिया,
मैं इतनी दूर से आयी हूँ॥

सुना है श्याम मनमोहन,
के माखन खूब चुराते हो।
तुम्हे माखन खिलाने को,
मैं मटकी साथ लायी हूँ ॥

तेरी मुरली की धुन सुनने,
मैं बरसाने से आयी हूँ....

सुना है श्याम मनमोहन,
के गौएँ खूब चराते हो।
तेरे गौएँ चराने को,
मैं ग्वाले साथ लायी हूँ॥

तेरी मुरली की धुन सुनने,
मैं बरसाने से आयी हूँ....

सुना है श्याम मनमोहन,
के कृपा खूब करते हो।
तेरी किरपा मैं पाने को,
तेरे दरबार आई हूँ॥

तेरी मुरली की धुन सुनने,
मैं बरसाने से आयी हूँ।
मैं बरसाने से आयी हूँ,
मैं वृषभानु की जाई हूँ॥
अरे रसिया, ओ मन बसिया,
मैं इतनी दूर से आयी हूँ॥

तेरी मुरली की धुन सुनने,
मैं बरसाने से आयी हूँ....

तेरी मुरली की धुन सुनने, राधा-कृष्ण भजन अन्य विडियो

Teri Murli Ki Dhun Sunke Radha-Krishna Bhajan
Teri Murli Ki Dhun Sunne Video By Parul Kurmi
Teri Murli Ki Dhun Sunne
Next Post Previous Post
Comments 💬