मुझे तुमने दाता बहुत कुछ दिया है -भजन (Mujhe Tumne Data Bahut Kuch Diya)
मुझे तूने दाता बहुत कुछ दिया है,
तेरा शुक्रिया है, तेरा शुक्रिया
है।
मुझे तूने भगवन बहुत कुछ दिया है,
तेरा शुक्रिया है, तेरा
शुक्रिया है।
ना मिलती अगर दी हुयी दात तेरी,
ज़माने में क्या थी, औकात मेरी।
मुझे तूने जीने के काबिल किया है,
तेरा शुक्रिया है, तेरा शुक्रिया है।
किया कुछ नही है शर्मसार हूँ मैं,
तेरी रहमतो की तलबगार हूँ मैं।
दिया कुछ नही बस लिया ही लिया है,
तेरा शुक्रिया है, तेरा शुक्रिया है।
तेरी रहमतो का इशारा ना होता,
तो दुनिया में मेरा गुजारा ना होता।
उसे क्या कमी जो तेरा हो गया है,
तेरा शुक्रिया है, तेरा शुक्रिया है।
मुझे है सहारा तेरी बंदगी का है,
जिस पर गुजारा मेरी जिंदगी का।
मिला मुझको जो कुछ तुम्ही ने दिया है,
तेरा शुक्रिया है, तेरा शुक्रिया है।
मुझे तुमने दाता बहुत कुछ दिया है भजन अन्य विडियो
